Paynearby Money Transfer Commission
Paynearby Money Transfer Commission : एक जगह से दूसरे जगह पैसे ट्रांसफर करने के लिए Paynearby Money Transfer Service का उपयोग किया जाता है। Money Transfer करने के लिए लाभार्थी का Bank Account Number और IFSC Code की आवश्यकता होती है। मनी ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों को पहली बार रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है।
प्रत्येक ट्रांसक्शन पर ट्रांसक्शन अमाउंट का 1% चार्ज लगता है, जो रिटेलर के वॉलेट से डेबिट किया जाता है, और 0.55% रिटेलर के वॉलेट में रिफंड कर दिया जाता है। मतलब ट्रांसक्शन अमाउंट पर 0.45% चार्ज लगता है, और 0.55% रिटेलर को कमीशन मिलता है। यह 1% चार्ज ग्राहक से वसूली करना होगा।
Money Transfer Commission मिलता है ?????
वास्तव में कोई भी AEPS Service Provider Company मनी ट्रांसफर सर्विस पर किसी प्रकार का Commission प्रदान नहीं करती, फिर भी कुछ रिटेलर्स Money Transfer Commission के बारे में पूछते रहते है। इस वेबसाइट पर कई आर्टिकल्स में मैंने बताया है की रिटेलर को कमीशन नहीं मिलता है। रिटेलर का जो भी कमीशन बनता है वो कस्टमर से 1% चार्ज लेने के बाद कुछ 0.5% के करीब कमीशन बनता है। आप 1% चार्ज कस्टमर से ले रहे है और उस में से 0.5% चार्ज आप कंपनी को दे रहे है और बचा हुआ 0.5% आप अपने जेब में रख रहे है। फिर इसे आप कंपनी द्वारा दिया हुआ कमीशन कैसे कहेंगे। ये तो आपने अपने कस्टमर से वसूल करके लिया हुवा कमीशन है।
इसे भी पढ़े : Apply Paynearby Referral code to get discount on package upgrade.
Money Transfer Service कैसे Work करता है?
Money Transfer Service कैसे Work करता है? इसे डिटेल में बताने की जरुरत नहीं है। आप भली भाति जानते है की Money Transfer Service कैसे Work करता है।
उदहारण – मान लीजिये कोई एक कस्टमर है जो Rs. 10000 अपने रिस्तेदार को भेजना चाहता है। इस केस में आप अपने ग्राहक का मोबाइल नंबर लेंगे और झट से पंजीकरण करके बेनेफिसिएरी का बैंक अकाउंट जोड़ देंगे। इतना करने के बाद आप अपने कस्टमर से Rs. 10000 और 100 रूपये चार्ज लेंगे।
जब आप बेनेफिशरी के बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करते है, तो आपके वॉलेट से 100 रूपये काटे जाते है। उसके आगे 55 रूपये आपके वॉलेट में वापस कर दिए जाते है, जिसे आप कमीशन समझते है। एक्चुअली, Paynearby मनी ट्रांसफर सर्विस पर आप से 0.45% से 0.55% तक चार्ज वसूलती है।
ये भी पढ़े –
Related Articles
Paynearby Money Transfer Commission
Paynearby App के माध्यम से Money Transfer करने पर निचे दिया हुआ टेबल के अनुसार Retailer को Commission दिया जाता है। ये भी तब संभव होगा, जब आप कस्टमर से 1% चार्ज कलेक्ट करेंगे। 1% चार्ज में से लगभग 0.5% चार्ज कंपनी को देना होगा।
Amount (Rs.) | Retailer Commission | Customer Fee |
---|---|---|
0 -1000 | Rs. 4.50 | Rs. 10 |
1001 – 2000 | 0.48% | 1% |
2001 – 3000 | 0.48% | 1% |
3001 – 4000 | 0.48% | 1% |
4001 – 5000 | 0.48% | 1% |
5001 – 10000 | 0.48% | 1% |
10001 – 25000 | 0.48% | 1% |
Greater than 25000 | Rs. 100 | Rs. 250 |
इसे भी पढ़े : Paynearby Yes Bank CSP Online Registration
सबसे सस्ता मनी ट्रांसफर रेलीपे ऍप के साथ | Highest Money Transfer Commission
मनी ट्रांसफर आल ओवर इंडिया में कहीं भी और कभी भी – Rs. 5000 रूपये के मनी ट्रांसफर पर केवल Rs. 9 रूपये चार्ज और Rs. 41 रूपये कमीशन।