Banking And Finance

अगर आपके बैंक से आधार लिंक है, तो सावधान! – Aadhar Frauds

अगर आपके बैंक से आधार लिंक है, तो सावधान! – Aadhar Frauds

Aadhar Frauds : देश में अधिकांश लोगो ने अपने Bank से Aadhar Link किया हुआ है। ये आधार बैंकिंग को आसान कर देता है। बैंक अकाउंट से आधार लिंक करके नगद निकासी करना आसान हो जाता है। क्योंकि इंडिया में हर जगह पर आधार बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है।

Bank Account से आधार लिंक करने के कई फायदे है, साथ ही आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए कहीं पर अपना फिंगरप्रिंट लगाते वक्त सावधानी बरतें। इस आर्टिकल में हमने बताया है की आपन अपने पैसे को सुरक्षित कैसे रख सकते है।

इसे भी पढ़े : Trending frauds in the fintech industry.

Table of Contents

इसे भी पढ़े : How AePS Works

Scanner के ऊपर Fingerprint लगते समय सावधान

यदि आप देश में कहीं भी ट्रेवल कर रहे है, और आपके लोकेशन पर ATM की उपलब्धता नहीं है या फिर एटीएम Out of Cash हो चुके है। ऐसे में आप किसी नजदीकी CSP Center से Cash Withdrawal कर सकते है। कॅश विथड्रावल करते वक्त कंप्यूटर/मोबाइल में कितना अमाउंट डाला जा रहा है इस पर ध्यान दे। स्कैनर के ऊपर फिंगरप्रिंट लगाने के बाद स्कैनर को कपडे को पोछने को कहे। क्योंकि Mantra MFS 100 जैसे Fingeprint Device आपके अंगूठे के निशान छापे हुए होते है और इससे आपके फिंगरप्रिंट का Misuse हो सकता है।

इसे भी पढ़ेडायरेक्ट कंपनी से आईडी लेने की सोच रहे है – सावधान

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step.

अंजान व्यक्ति और eKYC

यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति KYC के बहाने फिंगरप्रिंट पर अंगूठा लगाने को बोलता है, तो पहले पुष्टि करे की व्यक्ति authorised एजेंट है। उसके बाद कौनसे सर्विस के लिए फिंगरप्रिंट स्कैन किया जा रहा है, इसपर भी ध्यान दे।

इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download

कुछ दिन पहले PM Kisan की eKYC और eShram कार्ड बनाने के लिए कई CSC Operators हर गांव में जाकर कैंप लगवाते थे। इसी पप्रकार से अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके घर में आकर आधार आधारित KYC करने की बात करता है, तो सावधानी बरते और eKYC पूर्ण करें। 

Aadhar AEPS fraud

आधार नंबर किसी के साथ साझा ना करें –

अपना आधार नंबर या Aadhar की Photocopy अनावश्यक रूप से किसी के साथ साझा ना करें। जहा आपको आधार कार्ड की जरुरत हो, वही आधार नंबर या फोटोकॉपी शेयर करें। यदि आप ऐसे व्यक्ति को आधार नंबर साझा करते है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है, तो यह उस व्यक्ति को नुकसान पहुँचाना आसान हो जायेगा। मान लीजिये आप नींद में है, और वह व्यक्ति आपका फिंगप्रिंट लेकर नगद निकासी कर लेता है, तो इससे आपका नुकसान होगा। या फिर भीड़भाड़ में भी आपके उँगलियों का निशान ले सकता है। इस प्रकार के फ्रॉड्स को ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है।

इसलिए आवश्यक किसी के साथ अपना आधार नंबर साझा ना करें।

इसे भी पढ़े : Tip #1 – Do not share your password

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button