Aadhar card link to bank account form
Aadhar card link to bank account form : Aadhar को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। हालाँकि यह आवश्यक है की आपके किसी एक बैंक अकाउंट से आधार लिंक हो। कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का बैंक से लिंक होना जरुरी है। यदि आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक हुवा नहीं है, तो आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
इसे भी पढ़े : Relipay : Aadhar Pay – Hisab Book
अगर आपके बैंक से आधार लिंक है, तो सावधान! – Aadhar Frauds
Link Aadhaar Number with Bank Account Online
Aadhar card link to bank account form
Aadhar Card Link to Bank Account SBI
Why Aadhar is important to link with Bank Account?
जबसे भारत में आधार कार्ड का आगमन हुवा है, तब से इसका उपयोगिता बढ़ गया है और यह जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। देश में किसी भी जरूरी काम को आप बिना आधार कार्ड के नहीं कर सकते हैं। साल 2009 में आधार कार्ड योजना को पहली बार देश में लागू किया गया था। वैसे तो आधार कार्ड के आलावा पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज भी पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं। लेकिन, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से केवाईसी करना या फिर बैंकिंग के कामकाज करना आसान है।
इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download
इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step
आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया –
यदि आपके बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग सर्विस सक्रिय नहीं है, तो आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना होगा। यह प्रक्रिया आसान है। बस आपको निचे दिए हुए लिंक से फॉर्म Download करना है और फॉर्म में बैंक डिटेल्स, आधार डिटेल्स भरके बैंक में सबमिट कर देना है। बैंक 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक कर देगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद रिसीप्ट लेना ना भूले। कुछ सरकारी कार्यों रिमें सीप्ट को सबूत के रूप में सबमिट करना होता है।
Bank Account से Aadhar link करने के अन्य तरीकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े : बैंक अकाउंट से Aadhar Link करने के तरीके
आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का फॉर्म Download लिंक
Download the “Aadhar card link to bank account form” by clicking on the below button.