AEPS

Aadhar Payment App Download

Aadhar Payment App

Aadhar Payment App : आधार पेमेंट की बात करें तो यह एक भारत की डिजिटल क्रांति है। जब से आधार (UIDAI) अस्तित्व में आया है, बहुत सारी बाते आसान हो गई है। चाहे KYC करना हो या फिर किसी प्रकार की फाइनेंसियल सर्विस लेना हो, आधार कार्ड दिखाइए और सर्विस आपके हाथ में। इसी तरह Aadhar Payment या आधार भुगतान भी आसान हो गया है। भारत के ग्रामीण इलाको में अधिकांश लोग  बैंको की लम्बी कतारों में खड़े होने के बजाय नजदीकी CSP Center से आधार के माध्यम से नगद निकाशी करना पसंद करते है। यह AePS Service के बिना मुमकिन नहीं था।

आज इस पोस्ट में हम आपको इसी प्रकार के एक Aadhar Payment App से परिचय कराने वाले है, जो एक दूकान को मिनी बैंक में बदल सकती है।

RNFI Services pvt ltd

आज इस पोस्ट में ReliPay (RNFI Services pvt ltd) के बारे में बात करने वाले है, जो भारत के प्रमुख AePS Providers में से एक है। डिजिटल भुगतान प्राप्त करने के सभी सुविधाएं इसमें उपलब्ध है। आधार कार्ड या फिर एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) इन दोनों सेवाओं का करके ग्राहकों से भुगतान प्राप्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Aadhar Card Money Withdrawal App

Aadhar Payment App Download

Aadhar Payment App का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको App Download करना होगा। उसके बाद registration पूर्ण करना होगा और जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। अप्रूवल मिलने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा। 

यूजर आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद आप एक मिनी बैंकिंग के मालिक बन जायेंगे और अपने अड़ोस पड़ोस के नागरिकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। 


App Download


Web Portal

AePS (Aadhar Enabled Payment System) Service

अपने दूकान पर ग्राहकों को AePS सर्विस माध्यम से बेसिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है। AePS सर्विस का उपयोग करके नगद निकाशी, बकाया राशी की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट आदि बैंकिंग एक्टिविटीज अपने दुकान पर शुरू कर सकते है। AePS service में कॅश डिपाजिट NPCI द्वारा सभी बैंको के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन RNFI का Aadhar Payment App के माध्यम ICICI बैंक में कॅश डिपाजिट कर सकते है। यह OTP आधारित सुविधा केवल ICICI बैंक ग्राहकों के लिए है। अन्य बैंकों के ग्राहकों के बैंक एकाउंट्स में Money Transfer Service के माध्यम से कॅश डिपाजिट कर सकते है। 

Aadhar Payment App Download

Aadhar Pay | आधार पे

आधार पे के जरिये एक ग्राहक मैक्सिमम लिमिट तक नगद निकाशी कर सकता है। आधार पे के सहायता से 50000 रूपये तक निकाशी कर सकते है।

RNFI Mini ATM Service

अपने दूकान पर मिनी ATM की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करके अपने दूकान को कॅश पॉइंट बना सकते है। Mini ATM की खाश बात यह है की यह केवल 1500 रूपये खर्च करके अपने दुकान में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा सकते है। इस मिनी एटीएम के लिए अन्य कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा मंथली रेंटल चार्ज शुन्य है और लेनदेन पर MDR शुल्क भी शुन्य है। और किसी प्रकार के hidden चार्जेस नहीं है।

फिजिकल प्रोडक्ट्स जैसे मिनी एटीएम के आर्डर पर कॅश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए : How to get Mini ATM Machine

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –

[elementor-template id=”32368″]

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button