AEPS
Trending

Mini ATM Pack – RNFI Services (Relipay)

Mini ATM Pack – RNFI Services (Relipay)

RNFI Services का Mini ATM Pack के साथ सभी जरुरी बेसिक सेवाएं मिल जाती है। RNFI Services के पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं अलग-अलग खरीद सकते है। RNFI के लगभग सभी प्लान्स अन्य कंपनियों के तुलना में सस्ती होती है, और इनमे से Mini ATM Pack भी सस्ती है।  कंपनी ने अपने रिटेलर्स के लिए यह प्लान बनाया है, जिसमे AePS, BBPS, DMT, Recharge & Bill Payment जैसी सेवाएं सम्मिलित की गई है

यह भी पढ़े : Mini ATM Agent Registration

मिनी एटीएम के साथ फ्री में मिलने वाले सेवाएं

Mini/Micro ATM : मिनी एटीएम के माध्यम से कॅश विथड्रावल और बैलेंस इन्क्वायरी जैसे ट्रांसक्शन कर सकते है, और रिटेलर अपने दूकान से ग्राहकों को एटीएम की सेवाएं प्रदान कर सकते है। मिनी एटीएम के प्रत्येक ट्रांसक्शन पर अधिकतम 10 रूपये तक कमीशन के रूप में दिए जाते है।

AEPS (Aadhar Enabled Payment System) : AePS Service के माध्यम से नगद निकाशी, बैलेंस की पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट (आखरी 9 लेनदेन) जैसे बुनयादी बैंकिंग लेनदेन कर सकते है। प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन पर Rs. 1 कमीशन और कॅश विथड्रावल पर अधिकतम 15 रूपये तक कमीशन अर्जित कर सकते है।

ICICI Bank Cash Deposit : ICICI Bank ग्राहकों के अकाउंट में कॅश डिपाजिट कर सकते है, और प्रति ट्रांसक्शन अधिकतम 6 रूपये तक कमीशन प्राप्त कर सकते है।

BBPS (Bharat Bill Payment System) : BBPS Services के माध्यम से बिजली बिल, लैंडलाइन बिल, गैस बिल, वाटर बिल, ऋण की किश्त, LIC Premium, आदि बिल्स भर सकते है। प्रत्येक बिल पेमेंट लेनदेन पर 0.20% कमीशन कमा सकते है।

DMT (Domestic Money Transfer) : DMT सर्विस के सहायता से भारत में कहीं भी, किसी भी बैंक अकाउंट में तत्त्काल मनी ट्रांसफर कर सकते है।

Aadhar Pay  : आधार पे सर्विस के माध्यम से एक दिन में 50000 रूपये तक नगद निकासी  है। 

Recharge & Bill Payment : भारत में सेवाएं देने वाले सभी ऑपरेटर्स के मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज करके कमीशन अर्जित कर सकते है।

Insurance Products : अपने ग्राहकों को इन्शुरन्स प्रोडक्ट बेचकर भी 20% – 30% तक कमीशन कमा सकते है।

Paytm & Mobikwik Wallet Load : Paytm और Mobikwik जैसे डिजिटल वॉलेट लोड कर सकते है और 0.13% प्रति ट्रांसक्शन कमीशन कमा सकते है।

यह भी पढ़े : RNFI Services – Relipay Retailer ID Plans & Pricing

अन्य ऐड ऑन सेवाएं –

  1. Aadhar Pay
  2. CMS – Cash Collection 
  3. IRCTC (ट्रैन/फ्लाइट बुकिंग)
  4. UTI PAN Card Service
  5. NSDL PAN Card Service
  6. QR Code
  7. Finolet and Home shelter : इन दोनों सेवाओं का उपयोग करके लीडस् बना सकते है और प्रत्येक लीड पर 11% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है। 

Relipay Mini ATM Commission

सबसे बेहतर कमीशन RNFI के  मिनी एटीएम पर दिया जाता है। यह कमीशन प्रत्येक ट्रांसक्शन पर दिया जाता है। ट्रांसक्शन सफल होने  तुरंत बाद आपके आईडी में अमाउंट क्रेडिट हो जाता है और आप जब चाहे अपने बैंक अकाउंट में सेटलमेंट कर सकते है। अधिकतम राशी 10 रूपये तक कमीशन दिया जाता है जो टीडीएस जोड़  हुवा है।

Slab Retailer Commission
₹200 – ₹999 ₹0.82
₹1000 – ₹1499 ₹2.00
₹1500 – ₹1999 ₹3.00
₹2000 – ₹2499 ₹4.50
₹2500 – ₹2999 ₹5.50
₹3000 – ₹3499 ₹10
₹3500 – ₹10000 ₹7.50

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button