NSDL PAN card ID – RNFI Services : Generate your customer’s PAN Number by Fingerprint Authentication
Generate your customer’s NSDL PAN Card by Fingerprint Authentication with RNFI Services
NSDL PAN Card ID with RNFI Services : हाँ, अब आप भी अपने कस्टमर का पैन कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैन करके आसानी से बना सकते है। ना कोई स्कैनर/प्रिंटर का झंझट ना कोई डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की परेशानी। यह सर्विस NSDL द्वारा प्रदान किया जाता है और यह सर्विस RNFI Services के पोर्टल पर 26 मार्च को लाइव हो गई है। यदि आपके पास एक RNFI का रिटेलर आईडी है तो https://rnfi.in पर लॉगिन करके NSDL PAN Service इंस्टेंट एक्टिवेट कर सकते है।
New update –
NSDL PAN Card ID सर्विस लांच होने के बाद 31 मार्च तक Rs. 300+GST रूपये में यह सर्विस रिटेलर्स को दिया जा रहा है। लेकिन एक अलर्ट मैसेज के अनुसार 1 अप्रैल से इस सर्विस की कीमत बढ़ने वाली है। आप निचे दिए हुए पोस्टर में देख सकते है।
- मात्र 30 मिनट में पैन कार्ड बनाये
- फिंगर प्रिंट मशीन से पैन कार्ड बनाये
- आधार OTP से भी पैन कार्ड बनाये
- Morpho और Mantra डिवाइस काम करेगी
- गवर्मेंट वेबसाइट पर लॉग इन
- मोबाइल App से बना सकते है
- मात्र 30 मिनट में ईमेल पर पेनकार्ड
- मात्र 30 मिनट में पेनकार्ड नम्बर जारी
- तुरंत रसीद, तुरंत पैन कार्ड
How to activate NSDL PAN Card ID in Relipay App
NSDL PAN सेवा RNFI पोर्टल पर लाइव हो गई है और आप इस सेवा को सक्रिय करके आसानी से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक्टिवेट करने के बाद आप अपने ग्राहकों के पैन कार्ड आधार प्रमाणीकरण (eKYC) के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ग्राहकों के आधार से मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर, ये सर्विस सुविधाजनक साबित होगा।
यदि आपको हमारे पास से सर्विस एक्टिवेट कराना हो तो निचे दिए पेमेंट लिंक पर क्लिक करके 354 रूपये भुगतान करें और रिटेलर आईडी व्हाट्सप्प पर शेयर करें।
Payment Link : Pay Now
इसे भी पढ़े –
- Paynearby Registration Charges
- How to link Aadhaar with PAN card online step by step
- Online PAN Verification by PAN Number
- UTI PAN Card
Relipay Retailer ID Activation FREE
Relipay की रिटेलर आईडी के लिए आप 9834754391 पर व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते है। रिटेलर आईडी मुफ्त में मिल जायेगा और सभी बेसिक सर्विसेज भी फ्री में मिल जाएंगे। रिटेलर रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन और एक्टिवेशन के बाद आप NSDL PAN Service के लिए आवेदन कर सकते है।
PAN Card Application Fee
NSDL PAN Card Service एक्टिवेट करने के लिए 300 + 54 (GST) रूपये लगते है। ये वन टाइम एक्टिवेशन फी है, केवल एक बार सेवा सक्रीय करने के लिए भुगतान करना पड़ता है। NSDL पैन कार्ड सर्विस के माध्यम से E-PAN और Physical पैन, दोनों तरह के पैन कार्ड बनाये जाते है। E – PAN कार्ड के लिए Rs. 72 और फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रूपये लगते है।
E – PAN Application Fee : Rs. 72
PHYSICAL PAN Application Fee : Rs. 107
यह भी पढ़े : Is PAN card is mandatory for Bank Account
One Comment