AEPS का अर्थ होता है – आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम। एक बैंक ग्राहक AEPS सर्विस के माध्यम से आधार कार्ड पर आधारित बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है। इस सर्विस के माध्यम से कॅश विड्राल, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसे बैंकिंग लेनदेन कर सकते है। Relipay, Paynearby, Rapipay और Spice Money जैसे Apps में AEPS Service एक मुख्य सेवाओं में से एक है। वर्ष 2022 में यह सर्विस Free में उपलब्ध है। AEPS Registration करना आसान है। इस सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी AEPS Service Provider कम्पनिया Online Registration का विकल्प उपलब्ध कराते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समझने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।
इसे भी पढ़े : AEPS Agent Registration Free
AEPS Service
AEPS Service के माध्यम से cash withdrawal, Balance Inquiry और Mini Statement जैसी बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है।
१) Relipay AEPS Registration
RNFI Services के Relipay App के लिए Self Registration लिंक उपलब्ध नहीं है। इस अप्प में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको PAN Number और Mobile Number भेजने की आवश्यकता होगी। उसके बाद आप अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स Relipay App के माध्यम से Upload कर सकते है और 2 -3 घंटे में अप्रूवल प्राप्त कर सकते है।
Documents –
- Aadhar Card
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
अगर आधार कार्ड या फिर बैंक पासबुक का उपयोग करके एड्रेस वेरिफिकेशन फ़ैल हो जाता है तो आप वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के सहायता से एप्लीकेशन कंटिन्यू कर सकते है।
Benefits
- अधिक कमीशन – कमीशन के मामले में Relipay अन्य अप्प्स के मुकाबले अधिक कमीशन प्रदान करती है।
- Lowest DMT Charges – DMT Service के माध्यम से 10000 रूपये का ट्रांसक्शन करने पर केवल 18 रुपये चार्ज लगता है, जबकि अन्य ऍप्स में 50 रूपये चार्ज लगता है।
- Whatsapp Support -WhatsApp के माध्यम से डायरेक्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते है। जरुरत पड़ने पर इंस्टेंट कालबैक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते है।
- Training – हम अपने रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के ट्रेनिंग के लिए एक सेपरेट वेबसाइट डेवलप किये है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
- 12 AEPS Commission Plan – 12 प्रकार के AEPS Commission Plans की सुविधा उपलब्ध महीने में एक बार कमीशन प्लान बदल सकते है।
- Free Registration – सभी बेसिक सेवाएं मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।
Services
- AEPS Service
- Aadhar Pay
- Domestic Money Transfer
- Mobile & DTH Recharge
- LIC Insurance
- Flight booking
- Mini ATM
- Income tax filling
- 3 lakh limit – DMT
- IRCTC – Train ticket
- NSDL PAN Card (Paperless process)
- UPI PAN card Service
- Home Loan
- Finolet (Personal Loan/business loan)
- Accept Payment using QR Code
२) Rapipay AEPS Registration with Referral Code
Rapipay App के लिए Self Registration लिंक उपलब्ध है, निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस अप्प में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको PAN Number और आधार कार्ड, सेल्फी फोटो, दुकान का फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
Documents –
- Aadhar Card
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- दुकान का फोटो
- सेल्फी फोटो
अगर आधार कार्ड या फिर बैंक पासबुक का उपयोग करके एड्रेस वेरिफिकेशन फ़ैल हो जाता है तो आप वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के सहायता से एप्लीकेशन कंटिन्यू कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Rapipay Micro ATM Price
Benefits
- FREE Registration – Rapipay के साथ रजिस्ट्रेशन 100% मुफ्त है।
- एक ही प्लेटफार्म पर सभी डिजिटल सेवाएं रिटेलर्स को मिलते है।
- रिटेलर के ट्रांसक्शन्स पर तुरंत कमीशन मिलता है।
- सेटलमेंट के लिए IMPS और NEFT दोनों मेथड्स अवेलेबल है।
- NEFT सेटलमेंट पर कोई चार्जेस नहीं लगते है।
Available Services
- AEPS Service
- Aadhar Pay
- Domestic Money Transfer
- Indo Nepal Money Transfer
- Mobile & DTH Recharge
- LIC Insurance
- Flight booking
- Mini ATM (mPOS)
- Income tax filling
- 2 lakh limit – DMT
- IRCTC – Train ticket
३) SnapnPay
SnapNPay एक नया AePS Service Provider Company है, जो अन्य सेवाप्रदाताओं की तरह सभी सेवाएं प्रदान करती है।
अधिक जानकारी के लिए – https://snapnpay.in
Frequently Asked Questions
1. Which Documents are required for AEPS Registration?
Answer: AEPS ID Registration के लिए PAN Card अनिवार्य है और आसानी से KYC पूर्ण करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है। सेटलमेंट के लिए या फिर कभी कभी पते के प्रमाण के रूप में Bank Passbook की फोटो की भी आवश्यकता होती है। आधार और बैंक पासबुक में सही डिटेल्स ना होने पर Driving License या Voter ID Card का उपयोग एड्रेस प्रूफ के रूप में कर सकते है।
2. Retailer ID की कीमत कितनी है?
Answer: मार्केट में कई AEPS Service Providers है। कुछ प्रोवाइडर्स मुफ्त में आईडी प्रदान करते है तो कुछ प्रदाता 5000 से 15000 के प्लान्स के साथ आईडी प्रदान करते है।
3. Retailer ID कितने दिन में मिल जाती है?
Answer: कुछ AEPS कम्पनिया तुरंत ID प्रदान करती है तो कुछ कंपनियों में 2 दिन तक का समय लग सकता है। ये सब आपके डाक्यूमेंट्स पर निर्भर होता है। यदि आप सूचनाओं का पालन करके सही तरीके से डाक्यूमेंट्स अपलोड करते है और फॉर्म सबमिट करते है, तो रिटेलर आईडी तुरंत मिल सकता है। लेकिन ऐसा केवल बहुत कम लोगो के साथ होते देखा है।