AEPS Agent Registration Free

AePS Agent Registration Free

वास्तव में किसी भी कंपनी का AePS Agent आईडी Free में नहीं मिलती है। AePS Agent ID का Registration के लिए कम से कम ₹300 रूपये से लेकर ₹1600 रूपये केवल AePS सर्विस के लिए देने होते है। हालाँकि RNFI Services नए रिटेलर्स के लिए Free  में Agent ID देना प्रारम्भ कर दिया है।

फिर भी यदि आपको AePS Agent आईडी मुफ्त में चाहिए तो हम आपको RNFI का रिटेलर आईडी मुफ्त में दे सकते है।

Services | सेवाएं

इस रिटेलर आईडी में निम्नलिखित सेवाएं दी जाएगी –

  1. कॅश विथड्रावल (Cash Withdrawal)
  2. बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Inquiry)
  3. मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)
  4. ICICI बैंक कॅश डिपाजिट (Cash Deposit)
  5. Money Transfer (DMT)
  6. Mobile & DTH रिचार्ज
  7. मिनी एटीएम (कॅश विथड्रावल और बैलेंस इन्क्वायरी)
  8. बिल पेमेंट
  9. Paytm & Mobikwik वॉलेट लोडिंग
  10. आधार पे
  11. फ्लाइट बुकिंग
  12. ट्रैन टिकट बुकिंग
  13. All types Insurances

यह भी पढ़े : Mobikwik KYC Online Kaise Kare?

AePS Agent Registration Free के लिए Documents

आप हमे AePS Agent Registration के लिए पैन नंबर और मोबाइल हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर भेजे, उसके बाद रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किया जायेगा। इनिशियल registration के बाद, आपको ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स RNFI का Relipay App के माध्यम से अपलोड करना होगा और KYC पूर्ण करना होगा।

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल एड्रेस

कंपनी ने FREE ID पर ध्यान क्यों दिया है?

कंपनी की यही सोच है की फ्री में रिटेलर आईडी देने से रिटेलर्स की संख्या बढ़ जाएगी और ट्रांसक्शन्स की संख्या भी बढ़ जाएगी। कंपनी का परफॉरमेंस देख कर अधिक से अधिक लोग कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहेंगे। जिससे कंपनी स्वयं को इम्प्रूव कर पाएंगी साथ ही रिटेलर्स की अच्छी सेवाएं दे पाएंगी।इसे भी पढ़े : aeps registration free

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)