Mobikwik KYC Online Kaise Kare?

Mobikwik KYC Online

MobiKwik वॉलेट को बिना KYC के भी इस्तेमाल किया जा सकता है, हालाँकि KYC करने पर  जो बेनिफिट्स मिलते है वे बिना KYC के मिलते है। इसलिए KYC करना आवश्यक होता है। फ़िलहाल, Mobikwik वॉलेट की KYC आधार कार्ड पर आधारित है और अन्य किसी प्रकार के दस्तावेज से KYC नहीं होगी।

KYC करने के बाद मोबिक्विक वॉलेट में एक महीने में 100000 (1 लाख) रूपये लोड कर सकते है। हालाँकि Relipay App के सहायता से एक महीने में केवल 20000 रूपये लोड कर सकते है। अपने वॉलेट से अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के मोबिक्विक वॉलेट में मनी ट्रांसफर कर सकते है। वॉलेट में लोड किया हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

यह भी पढ़े : Mobikwik Wallet Online Payment App

रिचार्ज और बिल पेमेंट पर महीने में 1000 – 2000 रूपये बचा सकते है। Mobikwik App Download करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।

Mobikwik Wallet App Download for Android

Mobikwik KYC करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mobikwik Wallet की KYC दो तरह से की जाती है, एक ऑनलाइन तरीके से जिसमे आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, साथ ही आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक होता है।

यदि आप ऑफलाइन तरीके से KYC करना चाहते है, आपको नजदीकी Mobikwik KYC Center में जाना होगा और एक एड्रेस प्रूफ दस्तावेज साथ में ले जाना होगा।

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या NREGA जॉब कार्ड इनमे से कोई एक दस्तावेज एड्रेस प्रूफ के तौर पर मान्य होगा।

साथ ही, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में लाइव फोटो और PAN कार्ड अनिवार्य रूप से सबमिट करना होगा।

Mobikwik Wallet KYC Procedure

Mobikwik Wallet का KYC ऑनलाइन विधि से केवल आधार कार्ड से होगा, ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके सीधे मोबिक्विक के KYC पेज ओपन कर सकते है। या फिर ये तरीका अपनाये।1) प्रोफाइल बटन पर क्लिक करे –

1) “Complete KYC” पर क्लिक करे –

2) ऑनलाइन आधार कार्ड से KYC करने के लिए “Through Aadhar Details” चुने  –

3) “Continue” पर क्लिक करे  –

4) “आधार नंबर” दर्ज करे  –

5) “कॅप्टचा कोड” दर्ज करे  –

6) आधार से जुड़े मोबाइल नंबर OTP प्राप्त होगा वह “OTP” दर्ज करे  –

KYC सफल होने पर KYC Successful का मैसेज दिखेगा।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment