Free AePS Service Provider Company List

By Nandesh

Free AePS Service Provider Company

Free AePS Service Provider Company : वैसे देखा जाये तो इंटरनेट पर ढेर सारी AEPS Services Free में मिल जाते है। लेकिन आपको केवल उन्ही कंपनियों का Retailer ID चलाना चाहिए, जिनमे आप विश्वास रखते है। अन्यथा White Label सेवाएं लेकर कई ऐसे फ्रॉड लोग बैठे हुए है, जो Free और ज्यादा Commission का लालच देकर फसाते है। इसलिए हमेशा ट्रस्टेड और इंटरनेट पर फेमस AEPS Provider को चुने, जो बेहतर सपोर्ट दे और सेवाएं भी अच्छी हो। 

इसे भी पढ़े : Best top 5 AEPS company in India

Free AEPS Service

AePS का full form – Aadhar Enabled Payment System है। AePS Service का उपयोग करके ग्राहकों के बैंक एकाउंट्स से नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे ट्रांसक्शन्स किये जाते है। AePS सर्विस किसी एक बैंक के सर्वर पर संचालित किये जाते है और RNFI, Paynearby, Spice Money जैसे कंपनियों द्वारा सम्पूर्ण देश में डिस्ट्रीब्यूट किये जाते है। इन डिस्ट्रीब्यूट करने वाले कंपनियों को AePS Service Provider कंपनी कहा जाता है।

आइये इस पोस्ट में जानते है की कौन – कौन सी कंपनी Free AePS Service provide करती है।

यह भी पढ़े : AePS Service Kaise Activate Kare?

1. RNFI Services (Relipay)

RNFI Services एक AePS provider कंपनी है, जो Fino Payment Bank और ICICI Bank का AePS सर्विस प्रदान करता है। यदि आप इस कंपनी से जुड़ना चाहते है, आप हमे संपर्क कर सकते है। हम Relipay की रिटेलर आईडी फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रोवाइड करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प करें – +919834754391

2. RapiPay

RapiPay ने भी नए यूजर्स के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराया है। यदि आपको Rapipay के साथ काम करना है तो आप हमे संपर्क कर सकते है।

Free Agent ID Registration (Referral code : 21211602) : Free Registration

अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प करें – +919834754391

3. Ezeepay AePS Service

RNFI और Rapipay के साथ साथ Ezeepay भी एक बेस्ट AEPS Service Provider Company है। ये कंपनी भी Retailer आईडी फ्री में प्रदान करती है। 

इसे भी पढ़े : EzeePay Commission Structure

अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प करें – +919834754391

इसे भी पढ़े :

[elementor-template id=”32368″]

You may have like these products -

Last updated on 04/10/2023 6:31 pm

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.