AePS Service Kaise Activate Kare?

AePS Service Kaise Activate Kare?

AePS Service Kaise Activate Kare? : यदि आप Relipay App के माध्यम से सभी डाक्यूमेंट्स सही तरीके से अपलोड किये है, तो आपको 1 – 2 घंटे के अंदर अप्रूवल मिल जायेगा। अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने हिसाब से Retailer Plan चुन सकते है। Basic Retailer ID के एक्टिवेशन के लिए 350 रूपये लगते थे, लेकिन कंपनी के तरफ से FREE Retailer ID दिया जा रहा है, इसलिए AePS Service फ्री ऑफ़ कॉस्ट Activate हो जाता है।

इस पोस्ट में आप जानेंगे की AePS Service Kaise Activate Karte hai?


aeps service kaise activate kare

AePS Service Activation Process

एईपीएस सेक्शन में Balance Inquiry Service पर क्लिक करें, एक्टिवेशन के लिए एक पॉपअप मैसेज दिखाया जायेगा, OK बटन पर क्लिक करें।

AePS Activation के बाद eKYC करने के लिए – राइट टॉप कार्नर पर उपलब्ध Proceed बटन पर क्लिक करें। आगे आपका आधार नंबर दर्ज करें और  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करें – आगे अपना फिंगर स्कैन करके eKYC पूर्ण करे।

अभी आपका रिटेलर आईडी AePS Transactions के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े : Free AePS Service Provider

Retailer ID Plan Upgrade

RNFI Services अपने रिटेलर्स के लिए विभिन्न प्रकार के रिटेलर प्लान्स प्रदान करता है। पहली बार फ्री वाला प्लान लेने के बाद आप कभी भी अपने रिटेलर प्लान को अपग्रेड कर सकते है।

अपग्रेड करने के लिए उपलब्ध प्लान्स –

  1. All in One Pack
  2. Mini ATM Pack Plan
  3. Silver Pack Plan
  4. Gold Pack Plan
  5. Diamond Pack Plan

Commission and Settlement

Commission : AePS Service के माध्यम से कॅश विथड्रावल या मिनी स्टेटमेंट ट्रांज़ैक्शन करने पर रिटेलर को Commission प्रदान किया जाता है। अधिकतम कमीशन 12 रूपये तक दिया जाता है। ये रिटेलर के ट्रान्सेक्शन अमाउंट और एक्टिव रिटेलर प्लान के ऊपर डिपेंड होता है। अधिक जानकारी के लिए –

सेटलमेंट : नगद निकासी करने के बाद अमाउंट आपके Relipay App में इंस्टैंट सेटल हो जाता है। अपने बैंक अकाउंट में आप कभी भी सेटलमेंट कर सकते है, यह प्रक्रिया मैन्युअल मोड से किया जाता है।

ये भी पढ़े –

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment