RNFI Services (Relipay) – All In One Pack

RNFI Services (Relipay) – All In One Pack

RNFI Services का धमाकेदार ऑफर! RNFI Services ने रिटेलर्स के लिए बहुत सस्ता प्लान लांच किया है, जिसमे सभी बेसिक सेवाएं शामिल किये गए है। इस प्लान को All In One Pack नाम दिया गया है।

Services included in this Plan

RNFI के All In One Pack में सभी बेसिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस पैक में उपलब्ध सेवाओं की सूचि निचे दी हुई है।

1) AEPS (Aadhar Enabled Payment Service) : AEPS Service के मदद से कॅश विड्राल, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी जैसे ट्रांसक्शन किये जाते है। AEPS (Aadhar ATM) का उपयोग करने के लिए कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना आवश्यक होता है और ट्रांज़ैक्शन करते वक्त कस्टमर का फिंगरप्रिंट स्कैन करके ऑथेंटिकेट करने की आवश्यकता होती है।

2) BBPS – Bill Payment Service : पोस्टपेड, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर, EMI जैसे बिल पेमेंट भरने की सुविधा का लाभ ले सकते है।

3) LIC Premium Payment : अपने ग्राहकों का LIC Premium भर सकते है।

4) DMT – Money Transfer Services : भारत में कही भी कोई भी बैंक अकाउंट में IMPS या NEFT आधारित मनी ट्रांसफर कर सकते है।

5) Mobile & DTH Recharge : भारत में सेवाएं देने वाले सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के SIM रिचार्ज कर सकते है और DTH भी रिचार्ज कर सकते है।

6) Aadhar Pay : सस्ते MDR शुल्क पर आधार पे का उपयोग करके 50000 रूपये तक पेमेंट प्राप्त कर सकते है, इसमें भी बैंक लिमिट लागु होती है।

7) ICICI Bank Cash Deposit – ग्राहकों के ICICI Bank अकाउंट में कॅश डिपाजिट कर सकते है और कमीशन भी कमा सकते है।

8) CMS – Cash Collection : एक ही पोर्टल में 35 से अधिक कंपनियों का कॅश कलेक्शन कर सकते है।

9) PAN Card Service : RNFI पोर्टल के सहायता से नया पैन कार्ड और पुराने पैन में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है।

10) Insurance : Health Insurance, General Insurance, Vehicle Insurance जैसे इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है।

11) Flight Booking – फ्लाइट टिकट बुकिंग का भी काम कर सकते है।

12) ITR Filling : RNFI Portal के सहायता से इनकम टैक्स Return फाइल कर सकते है।

इन सेवाओं के अलावा, रिटेलर्स अपने आवश्यकता अनुसार Mini ATM, IRCTC ID, Credit Card Bill Payment जैसे वैल्यू एडेड सेवाएं भी एक्टिवेट करा सकते है।

यह भी पढ़े : RNFI Services – VIP Retailer Plan

Other Plans

Basic Plan

Silver Pack Plan

Gold Pack Plan

Diamond Pack Plan

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment