RNFI Services – VIP Subscription Retailer Plan

RNFI Services – VIP Retailer Plan

बहुत हुई कमीशन की मारा मारी अब है VIP बनने की बारी। 

इस पोस्ट का बैनर (फीचर इमेज) देख कर आप समज गए होंगे की क्या प्लान (RNFI Services VIP Plan) है। अन्य कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स RNFI Services को बदनाम करने के लिए अलग-अलग तरह के अफ़वाए फैलाते है, जबकि उनको प्रोडक्ट/सर्विस की पूरी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में RNFI Services (Relipay) अपने आपको इम्प्रूव करने में नए-नए प्लान और स्कीम लेकर आता है।

पिछले होली में मिनी एटीएम केवल Rs. 1300 में बेचे और इस बार AePS और Mini ATM  सर्विस पर अधिकतम 12 रूपये कमीशन देने का ऐलान किया है। साथ ही महीने के 10 सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स फ्री में कर पाएंगे।

VIP मेम्बरशिप एक Subscription आधारित प्लान है, इसका लाभ लेने के लिए महीने में 590  रूपये (500 + GST) का भुगतान करना होगा। यह मेम्बरशिप https://rnfi.in वेब पोर्टल से एक्टिवेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : RNFI Services की रिटेलर आईडी Free

VIP Subscription लेने के फायदे

  1. बिना किसी चार्ज के महीने में 10 सेटलमेंट (Cashout/Payout) कर सकते है।
  2. यह कमीशन मिनी एटीएम और AePS (आधार से नगद निकाशी) पर लागु होगा।

नीचे उल्लेखित पूर्ण लेनदेन स्लैब है।

Txn Amount Retailer MATM Retailer AePS
500 – 999 2 2
1000 – 1499 3.5 3.5
1500 – 1999 5.5 5.5
2000 – 2499 7.5 7.5
2500 – 2999 8.5 8.5
3000 – 6999 12 14
7000 – 7999 12 14
8000 – 10000 12 15

यह भी पढ़े : RNFI के Diamond Pack प्लान के साथ पाएं हर रोज एक सेटलमेंट/Cashout ट्रांसक्शन फ्री।


RNFI Services partner id registration
RNFI Services – Super Distributor (Partner ID)

VIP Plan Subscription

वीआईपी प्लान की सदस्यता लें और एईपीएस और एम-एटीएम दोनों के लिए लागू, प्रति लेनदेन 12* रुपये तक कमीशन से पहले कभी न कमाएं। साथ ही एक महीने में पहले 10 सेटलमेंट फ्री पाएं।

Monthly Subscription Charge

500 रुपये + जीएसटी जो किसी भी वॉलेट (मेन, एईपीएस या पीजी) से काटा जाएगा। यहां 18% GST लागू होगा यानी रु. 90. मतलब रुपये का भुगतान करने की जरूरत है। एक महीने की सदस्यता के लिए 590।

यह भी पढ़े : VIP Wallet App – Best Cashback App

नियम एवं शर्तें

  1. सब्सक्रिप्शन की वैधता सब्सक्रिप्शन लेने के बाद 30 दिनों तक लागु होगा।
  2. 30 दिनों बाद सब्सक्रिप्शन अपने आप नवीकरण हो जायेगा और सब्सक्रिप्शन चार्ज वॉलेट से काटा जायेगा।
  3. रिटेलर सब्सक्रिप्शन प्लान को रिटेलर कभी बंद करा सकते है।
  4. सब्सक्रिप्शन चार्ज एक बार कट जाने के रिफंड नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़े : Relipay VIP Membership Banners

Terms and Conditions

  1. Validity of the subscription is applicable for 30 Days only from the date of subscription.
  2. After 30 days the subscription will get auto renewed and the amount will get debited from your wallet.
  3. Retailer can stop the subscription at any time and he will be shifted to the same plan on the same day.
  4. Monthly Subscription charges, once deducted are non-refundable.

ये भी पढ़े –

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment