बहुत हुई कमीशन की मारा मारी अब है VIP बनने की बारी।
इस पोस्ट का बैनर (फीचर इमेज) देख कर आप समज गए होंगे की क्या प्लान (RNFI Services VIP Plan) है। अन्य कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स RNFI Services को बदनाम करने के लिए अलग-अलग तरह के अफ़वाए फैलाते है, जबकि उनको प्रोडक्ट/सर्विस की पूरी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में RNFI Services (Relipay) अपने आपको इम्प्रूव करने में नए-नए प्लान और स्कीम लेकर आता है।
पिछले होली में मिनी एटीएम केवल Rs. 1300 में बेचे और इस बार AePS और Mini ATM सर्विस पर अधिकतम 12 रूपये कमीशन देने का ऐलान किया है। साथ ही महीने के 10 सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स फ्री में कर पाएंगे।
VIP मेम्बरशिप एक Subscription आधारित प्लान है, इसका लाभ लेने के लिए महीने में 590 रूपये (500 + GST) का भुगतान करना होगा। यह मेम्बरशिप https://rnfi.in वेब पोर्टल से एक्टिवेट किया जा सकता है।
वीआईपी प्लान की सदस्यता लें और एईपीएस और एम-एटीएम दोनों के लिए लागू, प्रति लेनदेन 12* रुपये तक कमीशन से पहले कभी न कमाएं। साथ ही एक महीने में पहले 10 सेटलमेंट फ्री पाएं।
Monthly Subscription Charge
500 रुपये + जीएसटी जो किसी भी वॉलेट (मेन, एईपीएस या पीजी) से काटा जाएगा। यहां 18% GST लागू होगा यानी रु. 90. मतलब रुपये का भुगतान करने की जरूरत है। एक महीने की सदस्यता के लिए 590।