Aadhar Card Link to Bank Account SBI

Aadhar Card Link Bank Account SBI : सरकार ने लोगों को अपने आधार को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। बैंकों को उन खातों को निष्क्रिय करने का भी अधिकार दिया गया है जो आधार से लिंक नहीं हैं। अपने खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की जा सकती है।
खाताधारक आधार को बैंक खातों के साथ ऑनलाइन भी लिंक कर सकते हैं। यह बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। हालांकि, सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ता को सेवा के लिए बैंक के साथ पंजीकृत होना चाहिए। Aadhar Card Link Bank Account SBI
इसे भी पढ़े : Aadhar card link to bank account form
इसे भी पढ़े : Link Aadhaar Number with Bank Account Online

हमने आपके आधार को बैंक खाते से लिंक करने के लिए यहाँ कदम दिए हैं।

  1. SBI बैंक का नेट बैंकिंग सर्विस में लॉगिन करने के लिए https://onlinesbi.com लिंक ओपन करे।
  2. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करे।
  3. “My Account” में सेक्शन में  “Update Aadhaar with Bank accounts(CIF)” मेनू पर क्लिक करे।
  4. आधार अद्ययावत करने के लिए अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करे।
  5. नया पेज लोड हो जाने पर दो बार आधार नंबर डाले और सुनिश्चित करे की वे सही है।
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट।
  7.  अंत मैसेज दिखेगा की आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक भेज दी गयी, यदि कुछ गलत हुवा हो तो एरर मैसेज दिखाई देगा।

यह हुआ ऑनलाइन आधार लिंक के लिए आवेदन करना। अब देखते है ऑफलाइन कैसे आवेदन कर सकते है?

यह भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step

Offline Aadhar Linking (Aadhar Seeding)

बैंक खाताधारक ऑफलाइन तरीके से भी अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है। ऑफलाइन आधार लिंक करने के लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाना होगा, और आधार लिंकिंग का फॉर्म भरके ब्रांच मैनेजर को सबमिट करना होगा।

  1. सबसे पहले आपके पास आवेदन फॉर्म होना चाहिए। यह फॉर्म बैंक ब्रांच में या किसी ज़ेरॉक्स सेण्टर मिल जाएगी।
  2. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करे। Aadhar Linking Form with Bank Account-1, Aadhar Linking Form with Bank Account-2
  3. फॉर्म में बैंक खाता और आधार कार्ड के विवरण डालें, और साथ में सेल्फ-अटेस्टेड डॉक्यूमेंट जोड़ दे।
  4. फॉर्म सबमिट करने के कुछ बाद आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।
  5. आधार लिंक होने के आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन आ जायेगा।

Q. क्या बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य है?

नहीं, बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। एक आधार कार्ड को एक दस्तावेज प्रमाण के रूप में प्रदान कर सकता है, लेकिन बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है।

ये भी पढ़े –

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.