Link Aadhaar Number with Bank Account Online

Is it mandatory to link aadhaar with bank account?

Link Aadhaar Number with Bank Account Online : आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्ताऐवज है। इसका उपयोग पहचान पत्र और पते का प्रमाण के रूप में भी किया जाता है। आधार कार्ड का उपयोग करके Online eKYC करना भी आसान हो गया है। इतना ही, Aadhar Card का उपयोग DBT प्राप्त करने और बैंकिंग सेवाओं के लिए भी उपयोगी हैं।

इन बातों से अब आपको लग रहा होगा की Aadhar card को अपने Bank Account से link करना महत्त्वपूर्ण है। आपको अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना Mandatory/अनिवार्य तो नहीं है। हालाँकि, यदि आप सरकारी योजनाओ लाभ लेना चाहते है, तो आपको मिनिमम एक बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते है, तो शायद आपको सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं होगा। अधिकतम सरकारी स्कीम्स आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट पर आधारित होते है और अगर आपके बैंक से आधार लिंक्ड नहीं है , तो किसी प्रकार DBT सरकार भेज नहीं पायेगी।

इसे भी पढ़े : Aadhar card link to bank account form

Table of Contents




इसे भी पढ़े : Aadhaar Micro ATM Price

Link Aadhaar Number with Bank Account Online

यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो आप घर बैठे Online प्रक्रिया से अपने बैंक अकाउंट से आधार लिंक करा सकते है। कुछ बैंक आधार लिंकिंग/सीडिंग की सर्विस मोबाइल अप्प में भी उपलब्ध कराये है। इसके अलावा आप एटीएम और SMS भेजकर भी अपने बैंक अकाउंट से आधार लिंक कर सकते है। 

इसे भी पढ़े : Aadhar Card Link to Bank Account SBI

Linking Bank Account with Aadhaar at an ATM Machine

बैंक ग्राहक ATM machine के माध्यम से भी अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते है। उसके लिए आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा और आधार डिटेल्स सबमिट करना होगा।

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment