Aadhaar Micro ATM Price

Aadhaar Micro ATM Price

Aadhaar Micro ATM Price : अगर आप इंटरनेट पर Micro ATM के बारे में सर्च करते है, आपको Mini ATM, mATM और mPOS डिवाइस जैसे कई शब्द देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हमने विविध प्रकार के Micro ATM उपकरणों के बारे में बताया है और Aadhaar Micro ATM की Price मार्केट में कितनी है, यह बताया है।

आपको मार्केट में 1800 से 20000 रूपये तक के Micro ATM मिल जायेंगे। इन मशीनो की कीमत इनके फीचर्स और प्रोवाइडर के ऊपर निर्भर होता है। 

इसे भी पढ़े : Link Aadhaar Number with Bank Account Online

Table of Contents

Aadhaar ATM Retailer ID

भारत में आधार कार्ड के वजह से बहुत सारे काम आसान हो गए है। किसी भी प्रकार की KYC आप घर बैठे आधार के माध्यम से आसानी से कर सकते है। पेमेंट सिस्टम और eKYC के लिए आधार एक वरदान है। आधार नंबर का उपयोग करके बैंकिंग कार्य किये जा सकते है, जैसे नगद निकासी, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि। इसके लिए बैंक ग्राहक का आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर से लिंक्ड/जुड़ा होना आवश्यक है।

Aadhaar Card के माध्यम से कॅश विथड्राल करने के लिए हमेशा Micro ATM Device की जरुरत नहीं होती है। आधार विथड्राल करने के लिए आपके/मर्चंट के पास एक Retailer ID होना चाइये, एक Android मोबाइल होना चाइये और आधार प्रमाणीकरण के लिए एक Fingerprint Scanner Device होना चाहिए। ये तीनो आपके पास उपलब्ध है, तो आप बैंकिंग कार्य शुरू कर सकते है और प्रत्येक ट्रांसक्शन पर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Paynearby Mini ATM Machine Price

What is Aadhar Based Micro ATM Device?

जिस डिवाइस को आप Aadhar Micro ATM नाम से जानते है, उस डिवाइस को MPOS या फिर Android POS डिवाइस के नाम से प्रचलित है। इस मशीन में सभी आवश्यक पार्ट्स इंटीग्रेटेड होते है, और यह स्टैंडअलोन डिवाइस होता है। मतलब, इस प्रकार के डिवाइस का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त डिवाइस की आवश्यकता नहीं है। ये डिवाइसेस अधिकतर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित होती है। इनमे AEPS App को इनस्टॉल करके यूज़ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े : Spice Money mPOS machine commission
डिवाइस में थर्मल प्रिंटर होता है, जिसके माध्यम  कोई भी ट्रांसक्शन का रिसिप्ट प्रिंट कर सकते है। आधार ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट मॉडुल भी अटैच्ड होता है साथ ही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट रिसीव करने के लिए एटीएम मॉडुल भी जुड़ा होता है। निचे Evolute Leopard Device का फोटो दिया हुआ है जो एक Micro ATM Device है।
इसे भी पढ़े : Best mini ATM machine with Fingerprint
Aadhaar Micro ATM Price

इसे भी पढ़े : Aadhaar ATM Near Me

mPOS Device

देखिये, कौन से डिवाइस का क्या नाम है। ये बता पाना मेरे लिए ,मुश्किल है। लेकिन भारत में कौन से Micro ATM Device को क्या कहते है, ये मैं आसानी से बता सकता हु, क्यूंकि इन्ही नामों से ये उपकरण प्रचलित है।

वैसे देखा जाये तो भारत में AEPS Service Provider द्वारा प्रदान की जाने वाले 3 प्रकार के ATM Device उपलब्ध है। Mini ATM, Micro ATM और mPOS डिवाइस। कुछ लोग ऐसे मानते है की Mini ATM, Micro ATM, mPOS, Swipe machine, Android POS, Pinpad device, ATM Machine ये सभी नाम एक ही है।   

Mini ATM : इस प्रकार के ATM Device से केवल Debit Card ट्रांसक्शन्स कर सकते है। 

Micro ATM : इस प्रकार के ATM Device में सभी फंक्शनैलिटीज इंटीग्रेटेड होते है। फिंगरप्रिंट स्कैनर, एटीएम डिवाइस, Thermal Printer आदि सभी आवश्यक उपकरण एक ही डिवाइस में इंटीग्रेटेड होते है। जैसे ऊपर में एक Evolute Leopard Device है। 

mPOS Device : इस प्रकार के ATM Device से Debit Card और Credit Card से Payment एक्सेप्ट कर सकते है। क्रेडिट कार्ड से ट्रांसक्शन करने पर MDR Charges लगते और कोई कमीशन नहीं मिलता। 

जो ATM Machine मोबाइल फ़ोन कनेक्ट करके उपयोग किये जाते है, उन्हें PinPad Device भी बोलै जाता है। 

इसे भी पढ़ेRapipay Mini ATM Price

Aadhaar POS Device Price

इस प्रकार के POS Machines मार्केट में Rs. 15000 से Rs. 20000 रूपये में मिल जाती है। Aadhar Micro ATM खरीदने से पहले कंपनी के नियम और शर्ते जरूर पता करें। अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड सकता है।

हम Relipay के माध्यम से Morefun MP63 Mini ATM की सर्विस प्रदान करते है। यदि आपको ये MP63 मिनी एटीएम खरीदना हो तो हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर संपर्क कर सकते है। MP63 Mini ATM की Price मात्र Rs. 1800 है और COD डिलीवरी पर भी उपलब्ध है। लेकिन शर्त ऐसी है की Relipay के मिनी एटीएम के साथ केवल डेबिट कार्ड ट्रांसक्शन्स कर सकते है। 

इसे भी पढ़े : Paynearby Mini ATM Commission

Micro ATM Service Providers in India

Micro ATM खरीदना एकदम आसान है। आप चाहे तो अपने पसंदिता बैंक से भी माइक्रो एटीएम खरीद सकते है, या फिर थर्ड पार्टी कंपनी जैसे Relipay, Rapipay, Biznext, Paynearby, Spice Money आदि कंपनियों से Micro ATM की सर्विस प्राप्त कर सकते है। इन उपकरणों के माध्यम से आप अपने ग्राहकों से इंस्टेंट पेमेंट प्राप्त कर सकते है और ग्राहकों को Cash @ POS की भी सुविधा प्रदान कर सकते है। 

AEPS Service प्रोवाइड करने वाले थर्ड पार्टी कंपनी से माइक्रो एटीएम लेने का फायदा यह होगा की आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड के माध्यम से भी कॅश विथड्रावल कर पाएंगे और प्रत्येक ट्रांसक्शन पर रिटेलर/मर्चेंट को कमीशन मिलेगा। 

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.