Aadhaar Micro ATM Near Me

Aadhaar Micro ATM Near Me

Aadhaar Micro ATM Near Me : क्या आप एक आधार माइक्रो एटीएम सेण्टर की तलाश कर रहे है? यह आर्टिकल उन लोगों के लिए लिखा गया है, जो Aadhaar Micro ATM के माध्यम से Cash withdrawal करना चाहते है। मैंने नोटिस किया है की कई ऐसे CSP Owners है, जो अनपढ़ या पढ़े लिखे लोगो के साथ फ्राड करते है।

यह टर्म गूगल पर सर्च करने पर सबसे ऊपर आपके नजदीकी सेंटर्स की सूचि दिखने लगेगी, और हो सकता है आपको उस नजदीकी सेंटर का भी नंबर मिल जाएं। लेकिन वहाँ जाकर वित्तीय लेनदेन करने से पहले कुछ बातें आपको मालूम होनी चाहिए। नहीं तो, ऐसे कई लोग बैठे है, जो आधार ट्रांसक्शन्स पर ग्रहकों के साथ धोखाधड़ी करते है। 

Aadhaar Micro ATM Near Me

Aadhaar Micro ATM Device क्या हैं?

Aadhaar Micro ATM के माध्यम से ट्रांसक्शन्स करने से पहले जाने की आधार माइक्रो एटीएम क्या होता है और इस डिवाइस किस प्रकार के ट्रांसक्शन्स करना संभव है। 

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक Micro ATM या फिर मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ट्रांसक्शन्स कर सकता है। इसलिए CSP पॉइंट पर माइक्रो एटीएम होना चाहिए ऐसा कुछ नहीं है।

AEPS (Aadhar Enabled Payment System) : AEPS Service माइक्रो एटीएम, मोबाइल अप्प और वेबसाइट के माध्यम से एक्सेसिबल होता है। एइपीएस सर्विस का उपयोग करके कॅश विथड्रावल। बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे ट्रांसक्शन किये जाते है। AEPS का उपयोग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े :  Link Aadhaar Number with Bank Account Online

Mini/Micro ATM : Mini ATM या फिर माइक्रो एटीएम के माध्यम से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आधारित लेनदेन किये जाते है। 

Transaction Status Failed, Success, Initiated

Transactions करते वक्त कई बार फेल्ड हो जाता है, इसके पीछे कई कारण हो सकते है।  जैसे –

  • आपका फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहा है। 
  • आपके बैंक का सर्वर डाउन है। 
  • बैंक अकाउंट फ्रीज हो चूका है। 
  • आपके अकाउंट में बैलेंस कम है। 
  • माइक्रो एटीएम कम्पनी के सर्विस में टेक्निकल प्रॉब्लम है। 

ऐसे कई प्रोब्लेम्स हो सकते है। 

कभी कभी ऐसा भी होता है की आपके खाते से पैसे काट लिए जाते है और ट्रांसक्शन फ़ैल हो जाता है। ऐसे स्थिति में पैसे रिफंड होने में 5 – 7 दिन का समय लग जाता है। इससे आपकी और CSP ओनर की परेशानी और बढ़ सकती है। इसलिए ट्रांसक्शन करते वक्त सावधानी बरते। 

ये भी पढ़े :

Aadhar Micro ATM

Aadhaar Micro ATM से लेनदेन करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें और धोखाधड़ी होने से बचे –

यदि आप Aadhar Micro ATM के माध्यम ट्रांसक्शन कर रहे है, तो इन बातों का ध्यान रखे, अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है। 

  1. ट्रांसक्शन हो जाने के बाद, ट्रांसक्शन का स्लिप मांगे या फिर CSP संचालक के डिवाइस में स्टेटस देखे। और बकाया राशि की भी जानकारी ले। 
  2. यदि ट्रांसक्शन फ़ैल हो जाता है तो, इस स्थिति में ट्रांसक्शन की स्थिति जरूर देखे और पुष्टि करें की आपके खाते से पैसे कटे नहीं है। अगर पैसे बैंक खाते से कट गए है, एजेंट को बोले की उनका AEPS Wallet (Trade Balance) चेक करें। 
  3. अगर ट्रांसक्शन फ़ैल हो चूका है, और ग्राहक के खाते से पैसे कट गए है, तो ये पैसा 5 – 7 दिन में कस्टमर के खाते में रिफंड हो जायेगा। 
  4. हमेशा अपने जान पहचान वाले एजेंट के पास से Aadhar transactions करें। 
  5. आपके द्वारा बताये गए राशि से अधिक राशि निकाला जा सकता है, इसलिए ट्रांसक्शन पूर्ण होने पर अपने खाते में शेष राशि की जांच करें। 

इसे भी पढ़े : अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है, तो आपके साथ Fraud हो सकता है।

Google Search : Aadhaar Micro ATM Near Me

Aadhaar Micro ATM Near Me इस टर्म को गूगल पर फिर से सर्च करने किये निचे बटन पर क्लिक करें। 

Aadhaar Micro ATM Near Me

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.