How to check bank balance without registered mobile number

How to check bank balance without registered mobile number

How to check bank balance without registered mobile number : अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करना एक अच्छी बात है। क्योंकि मोबाइल नंबर लिंक करने से आप UPI का यूज़ कर सकते है, Net Banking, Mobile Banking का उपयोग कर सकते है।  इतना ही नहीं, बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करने आपको समय पर बैलेंस अपडेटेड के मैसेज भी आते रहेंगे। जिससे आपको अपने खाते से सम्बंधित Unauthorized transaction होने पर तुरंत पता चल जायेगा।

इतने सारे बेनिफिट होने की बाद भी आपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो आज ही अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एक छोटासा फॉर्म भरे और अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ रजिस्टर करें। 

इस आर्टिकल में बताया गया है की आप बिना रजिस्टर्ड नंबर के बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते है?

Table of Contents

#1 : Check Bank Balance Using ATM Card (without registered mobile number) –

अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करना एक अच्छी बात है। क्योंकि मोबाइल नंबर लिंक करने से आप UPI का यूज़ कर सकते है, Netअगर आपके पास Debit Card (इसे ATM Card भी कहा जाता है) है तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या फिर ATM Machine में जाकर Balance Inquiry कर सकते है। इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड और उसका पिन नंबर (Pass code) होना चाहिए।

इसे भी पढ़े : Aadhar card link to bank account form

How to check bank balance using ATM Card

#2 : How to Check Bank Balance Using Aadhar (without registered mobile number) –

यदि आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है, तो आप अपने नजदीकी CSP Point (ग्राहक सेवा केंद्र) पर जाकर Bank Balance की पूछताछ कर सकते है। इस प्रकार के लेनदेन के लिए आधार कार्ड नंबर और बैंक नाम की आवश्यकता होगी। साथ ही जिनका बैंक अकाउंट है, उनका Fingerprint Scanner के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करना होगा।

  • Aadhar Number
  • Bank Name
  • Live Fingerprint

इसे भी पढ़े : Bank balance check number – all banks

How to check bank balance using Aadhar

ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point)

यदि आपके आसपास कोई CSP Point नहीं है, आप RNFI Services के साथ जुड़कर Aadhar Banking सेवाएं प्रदान कर सकते है। इस सर्विस के साथ आप लोगों केबिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है, जैसा की मैंने 2 नंबर के पॉइंट में बताया है। 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक्स को फॉलो करें।

Balance Enquiry App

Balance Enquiry App ये टर्म गूगल पर सर्च नहीं करेंगे तो ही अच्छा होगा। क्योंकि इस प्रकार से कोई भी बैंक का बैलेंस कोई थर्ड पार्टी एप्प में चेक करना संभव नहीं है। यदि इस प्रकार का कोई ऍप इंटरनेट पर या फिर प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड ना करें, नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

इसे भी पढ़े : How to change registered number with Paynearby

[elementor-template id=”32368″]

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment