How to stop AEPS Cash Withdrawal?
How to stop AEPS Cash Withdrawal? – प्रत्येक व्यक्ति यही सोचता है की AEPS Service एक सुविधाजनक सर्विस है। लेकिन जिन्हे AEPS के माध्यम से विथड्रावल करने की जरुरत नहीं पड़ती है, वे AEPS Cash Withdrawal Service को Stop करना पसंद करते है। हमने इससे पहले भी एक आर्टिकल में बताया है की अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है, तो आपके साथ Aadhar Payment Fraud हो सकता है। आधार पेमेंट फ्राड कैसे होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसीलिए जो AEPS Service का इस्तेमाल कभी नहीं करते उन्हें अपने AEPS लेनदेन को रुख लेना चाहिए। आप अपने आधार आधारित वित्तीय लेनदेन को रोख सकते है। इस आर्टिकल में हमने इसी के बारे में बताया है।
इसे भी पढ़े : AePS Cash Withdrawal Meaning
Bank Account से Aadhar Link को हटाएँ –
बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करना अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा दिए जाने वाले DBT को प्राप्त करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक रहना आवश्यक होता है। इसलिए किसी एक बैंक अकाउंट से आधार को जुड़ा हुआ रहने दे और जिन बैंक अकाउंट से AEPS लेनदेन करना नहीं चाहते, उन बैंको में आधार delink के लिए आवेदन करें। यदि आप Net Banking सुविधा का लाभ लेते है, तो यह विकल्प आपके नेट बैंकिंग डैशबोर्ड में उपलब्ध हो सकता है।
इसे भी पढ़े :
- How to unlock Aadhar biometric online?
- How to stop AEPS cash withdrawal?
- प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर Commission
No Checking Account
यदि आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक हट जाता है और AEPS के माध्यम से लेनदेन करने का प्रयास करते है तो आपको No Checking Account एरर मैसेज दिखाया जायेगा।
Aadhaar Biometric lock and unlock
क्या आपको पता है? आप अपने आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक या अनलॉक कर सकते है। अपने बैंक से आधार को पूरी तरह से डेलिंक करने के बजाय अपने बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करके अपने AEPS Cash Withdrawal Transactions को Stop कर सकते है। यह प्रक्रिया आसान है। इसके लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक रहना अनिवार्य है। बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने के बावजूद आप OTP आधारित आधार ट्रांसक्शन कर सकते है. जैसे ऑनलाइन eKYC. लेकिन बायोमेट्रिक डेटा अनलॉक किये बगैर आप बायोमेट्रिक आधारित ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़े : Aadhar Card Money Withdrawal Online by using Relipay App
किस प्रकार से Biometric Data Lock और Unlock करते है, इसकी जानकारी पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें –