RNFI New Commission Chart
RNFI New Commission Chart 2022: RNFI Service ने 1, May 2022 से सभी रिटेलर्स का कमीशन में बदलाव किया है। इस बदलाव में खास यह है की 3000 रूपये या इससे अधिक अमाउंट विथड्रावल करने पर रिटेलर को डायरेक्ट 13 रूपये कमीशन दिया जा रहा है। यह कमीशन AEPS Industry में सबसे ज्यादा है और फ्री रिटेलर प्लान में ये कमीशन मिल रहा है। साथ ही रिटेलर्स के लिए 3 तरह के कमीशन प्लान भी लांच किये गए है।
अधिक जानकारी के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे या फि निचे दिया हुवा टेबल देखें।
Update –
AEPS और mATM Commission में बदलाव किया गया है – अधिक जानकारी के लिए – RNFI Relipay Commission Update – July, 2022
यह भी पढ़े : RNFI के Relipay App से करे सबसे कम चार्जेस में मनी ट्रांसफर
RNFI Mini ATM Commission –
RNFI के मिनी एटीएम सर्विस पर मिलने वाले कमीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।इस कंपनी के सभी सेवाएं Relipay के माध्यम से प्रदान किये जाते है। Relipay और RNFI एक ही है, लेकिन कुछ users को लगता है की ये दोनों अलग -अलग कम्पनिया है। RNFI के मिनी एटीएम ट्रांसक्शन करने पर अधिकतम Rs. 10 तक कमीशन प्रदान किया जाता है। RNFI द्वारा दी जाने वाला कमिसिसों के बारे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसे भी पढ़े : SBI AEPS Withdrawal Limit – 2021
Commission Policy
RNFI Service की Commission Chart कभी भी बदल सकता है। अधिकतम AEPS कम्पनिया मार्केट के अन्य कंपनियों के साथ कॉम्पेट करने के लिए Commission बढ़ा या घटा देते है। और ये पालिसी कंपनियों के पास सुरक्षित है। इसलिए कोई भी कंपनी का कमिशन कांस्टेंट नहीं होता है। जैसे Airtel का Commission हर महीने बदलता रहता है। वैसे ही अन्य कंपनियों का भी Commission बदलता रहता है।
1 thought on “RNFI Service (Relipay) – New Commission Chart”