AEPS OFFUS ISSUER WD Meaning

AEPS Offus issuer wd meaning

AEPS Offus issuer wd meaning – ऐसा मैसेज आपने अपने बैंक स्टेटमेंट में देखा होगा। इसका मतलब आपने वो ट्रांसक्शन AEPS Service के माध्यम से किया है। अब यहाँ AEPS मतलब Aadhar Enabled Payment System होता है। इस सिस्टम का उपयोग करके आप (बैंक कस्टमर) कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे बैंकिंग ट्रांसक्शन्स कर सकते है। AEPS Offus issuer wd का मतलब आपने किसी BC Agent के के माध्यम से कॅश विथड्रावल किया है।

इसे भी पढ़े : Transaction failed but money deducted from account Google Pay

 

AEPS OFFUS Issuer wd meaning

AEPS Offus issuer WD | Transfer

आइये इस मैसेज के प्रत्येक शब्द को समझते है –

Aadhar Enabled Payment System : आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम – एक ऐसा सिस्टम है, जिसके माध्यम से आप balance inquiry, mini statement और cash withdrwal जैसे financial transactions कर सकते है। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक रहना अनिवार्य है। सभी aeps लेनदेन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से होते है।

Offus : यहाँ Offus का मतलब, inter-bank ट्रांसक्शन। मान लीजिये आपका खाता स्टेट बैंक में है और आपने Relipay या फिर कोई भी BC AEPS Agent के पास कॅश विथड्रावल ट्रांसक्शन किया है तो उस ट्रांसक्शन को Offus Transaction माना जायेगा। इसके विपरीत अगर आपका बैंक खाता SBI में है और आपने SBI BC Agent के पास से कॅश विथड्रावल किया है तो उसे ONUS Transaction माना जायेगा।

इसे भी पढ़े : AEPS Error Codes and Meaning

Issuer : आप जब क्रेडिट/डेबिट कार्ड या आधार कार्ड का उपयोग करके ट्रांसक्शन करते है, तो Issuer Bank वो बैंक है जहा आपका बैंक खाता है या जिस बैंक ने आपको Credit/Debit Card प्रदान किया है। इससे सम्बंधित एक और शब्द का उपयोग किया जाता है। Acquire Bank – इसका मतलब वह बैंक जिसने आपका पेमेंट प्रोसेस किया है।

WD : Withdrawal को संक्षिप्त में WD लिखा जाता है। 

Transfer : यहाँ ट्रांसफर का मतलब – आपके खाते से पैसा विथड्रावल होकर BC Agent के ID या Account में Transfer हो चूका है।

इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download

Aadhar Payment Fraud

यदि AEPS सम्बंधित कोई भी ट्रांसक्शन आपने नहीं किया है, तो मान लीजिये आपके साथ फ्रॉड/धोखा हो चूका है। इस प्रकार के फ्रॉड ट्रांसक्शन को नजदीकी Police Station के माध्यम से Cyber Crime में रिपोर्ट करना चाहिए। 

इसे भी पढ़े :

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)