SBI AEPS Withdrawal Limit – 2021

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी है। यह एक सरकारी स्वामित्व वालाकारपोरेशन है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। State Bank of India – भारत का एक मुख्य बैंक है। पुरे भारत में करीबन 24000 शाखाएं है।

SBI के कियोस्क सुदूर क्षेत्रों में SBI सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन कियोस्क के कारण कई लोग एसबीआई के खाताधारक हैं। बैंकिंग लेनदेन में सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैंकिंग नियमों में बदलाव किया जाता है।

आज इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि लेनदेन से जुड़े नियमों में SBI ने क्या बदलाव किए हैं।

SBI AEPS Withdrawal Limit

आपको शायद यह पता होगा की एक दिन में एक आधार कार्ड पर – AEPS के माध्यम से केवल 10000 रपये तक का राशि निकाला जा सकता है।

SBI ने एक दिन केवल एक लेनदेन की अनुमति दी है, वो चाहे विथड्रावल हो या बैलेंस इन्क्वायरी। (यहाँ एक दिन मतलब 24 घंटे)

AEPS माध्यम से महीने में 4 लेनदेन करने के बाद विथड्रावल पर चार्जेस लगते है। जैसा की NPCI का कहना है, बैंक १% तक चार्जेस ले सकते है, कम से कम 5 रूपये  अधिकतम 15 रुपए तक चार्जेस ले सकते है।

Name of Bank Type Per Day Limit Per Month Limit
No. of transactions Amount of Transaction No. of Transactions Amount of Transactions
State Bank of India Public Sector Bank 1 10000 4 40000

Relipay App के माध्यम से एक दिन में मिनी स्टेटमेंट और कॅश विथद्रवल करना संभव है।

यह भी पढ़ें :

                     SBI बैंक खाते के साथ आधार लिंक कैसे करे?

2 thoughts on “SBI AEPS Withdrawal Limit – 2021”

Comments are closed.

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)