Paynearby distributor contact number

Paynearby Distributor contact number

Paynearby Distributor contact number : Paynearby Distributor का Contact Number, वही व्यक्ति ढूंढता है, जो Paynearby के साथ जुड़ना चाहता है। या फिर Paynearby के साथ पहले से जुड़ा हुआ है और KYC करने या अन्य कोई मदद  Paynearby का एक रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर का कांटेक्ट नंबर ढूंढता है। 

कुछ केसेस में डिस्ट्रीब्यूटर का कांटेक्ट नंबर ढूँढना आसान होता है, तो कुछ केसेस में बहुत मुश्किल। इस आर्टिकल जानेंगे की एक Paynearby Distributor का Contact Number कैसे ढूंढ सकते है?

Distributor Contact Number for Registred Retailers –

 पहले से रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और RM का कांटेक्ट डिटेल्स ढूँढना आसान होता है। क्योंकि ये सभी संपर्क डिटेल्स Payneaby App या पोर्टल में उपलब्ध होते है। डिस्ट्रीब्यूटर स्का संपर्क विवरण प्राप्त करने  लिए निचे दिए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले Paynearby App में लॉगिन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद लेफ्ट – साइड मेनू  में “Support” ऑप्शन देखे।  
  • सपोर्ट सेक्शन में Distributor, Paynearby helpline और Sales Manager (RM) के Contact Details दिखेंगे। 

Distributor और Sales manager के Contact Details नहीं दिख रहे –

अगर आपके अप्प में Distributor और Sales manager के Contact Details नहीं दिख रहे है, तो आपको डायरेक्ट Customer Care helpline Number पर कॉल करना चाहिए। 

यदि आपका रिटेलर आईडी किसी डिस्ट्रीब्यूटर के अंडर मैप नहीं हुआ है, तो कंपनी में संपर्क करके अपने रिटेलर आईडी को नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के अंडर मैपिंग करने को कहे। क्योंकि भविष्य में आपको फिर से KYC करने की जरुरत पड़ी तो पहले डिस्ट्रीब्यूटर संपर्क करना होगा। 

 

Govt AEPS App

Previous post

Govt AEPS App/Portal

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment