AePS Transaction with Relipay App

By Nandesh

AePS Transaction with Relipay App

AePS TransactionRNFI Services के Relipay App में AEPS Service एक मुख्य सर्विस है। इसी सर्विस का उपयोग करके ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से नगद निकासी कर सकते है।  इसके अलावा बैलेंस की जांच और मिनी स्टेटमेंट जैसे सेवाओं का लाभ ले सकते है। इस प्रकार के लेनदेन करने में कस्टमर को किसी प्रकार के चार्जेस देना नहीं पड़ता, फिर भी कुछ रिटेलर्स/एजेंट्स Convinience Fee के रूप में कुछ चार्ज कस्टमर से लेते है। AEPS Means – Aadhar Enabled Payment System। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कस्टमर के खाते से आधार लिंक होना आवश्यक है।

AEPS Transaction

AEPS Service

AEPS के माध्यम से बैंकिंग/वित्तीय लेनदेन करने के लिए ग्राहकों के बैंक एकाउंट्स से आधार लिंक किया हुआ होना चाहिए। आधार लिंक बिना कोई आधार आधारित बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले सकते है। इस प्रकार के लेनदेन करते सावधान ! क्योंकि यदि आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है, तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है – अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

AEPS का Full Form : Aadhar Enabled Payment System

AEPS के माध्यम से उपलब्ध सेवाएं – 

Aadhar Payment App Download

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.