Aadhar card se paise nikalne ka Apps
Aadhar card se paise nikalne wala App : Aadhar card se paise nikalne ka Apps जिसे Aadhar banking App या फिर AEPS App कहा जाता है। यदि आप Aadhar card से पैसे निकलने का अप्प की खोज में है तो आप सही जगह पहुंचे है। RNFI Services के साथ जुड़कर आप अपना इनकम बढ़ा सकते है। Relipay App एक AEPS App है। इस एप्प के माध्यम से आप अपने दुकान पर आधारभूत बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है और अपने ग्राहकों घंटों का बैंकिंग काम मिनटों में कर सकते है।
तो आइये जानते है की आप एक Aadhar card se paise nikalne ka Apps से क्या क्या कर सकते है और कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Aadhar card se paise kaise check kare?
Relipay App के विशेषताएं –
जब हम Relipay App की बात कर रहे है, तो आपको मैं ये भी बता दू की इसकी विशेषताएं क्या है, ताकि आप भी समझ पायेंगे की इस एप्प का उपयोग करके कितना कमा सकते है।
- रेलिपे अप्प के माध्यम से नगद निकासी करने पर अधिकतम 15 रूपये तक कमीशन अर्जित कर सकते है।
- ग्राहकों का विथड्रावल किया हुआ पैसा जब चाहे अपने बैंक अकाउंट में सेटल कर सकते है।
- रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को IVR कॉलिंग, ईमेल और व्हाट्सप्प के माध्यम से जल्द सहायता।
- कालबैक रिक्वेस्ट करने पर 15 – 20 मिनट्स में कालबैक किया जाता है।
- Anydesk के सहायता से भी मदद की जाती है।
- एक रिटेलर को आवश्यक सभी सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
- Relipay App और Website के माध्यम सभी सेवाओं उपयोग कर सकते है।
- 5 प्रकार के रिटेलर प्लान्स उपलब्ध है।
- पुरे भारत 10 लाख से अधिक रिटेलर्स रेलीपे का उपयोग करते है।
- https://relipay.nskmultiservices.in पर Relipay का सम्पूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े : Paynearby Referral Code 2022
Relipay के साथ मिलने वाली सेवाएं –
- AEPS – कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट
- आधार पे
- BBPS – बिजली, पानी, गैस, EMI, आदि का बिल भुगतान
- मनी ट्रांसफर
- मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज
- QR Code सर्विस
- पेटीएम और मोबिक्विक वॉलेट लोडिंग
- मिनी एटीएम सर्विस – नगद निकासी और बैलेंस की जांच
- ट्रैन टिकट बुकिंग
- ICICI Bank कॅश डिपाजिट
- फ्लाइट बुकिंग
- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
- NSDL और UTI पैन कार्ड सर्विस
- LIC Premium भुगतान
- और अन्य सेवाएं
AEPS Registration Online
AEPS Registration करने के लिए पैन नंबर और मोबाइल नंबर हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर भेजना होगा। ये डिटेल्स भेजने के बाद 5 मिनिट्स में आपको RNFI से एक वेलकम मैसेज और Relipay App Download लिंक भेजा जायेगा। और हमारे ओर से रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी सूचनाएं भेजे जायेंगे। सूचनाओं का पालन करते हुए आपको फॉर्म कम्पलीट करना है और विडिओ केवायसी पूर्ण करना है।
ये सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 1 – 3 घंटे में आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई/सत्यापन किये जायेंगे। अगर आपके सभी दस्तावेज सही है तो आपको अप्रूवल दिया जायेगा और ID /Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।
आगे लॉगिन करके Biometric KYC पूर्ण करना होगा और मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन करके रिजल्ट का स्क्रीनशॉट हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर भेजना होगा।
इसे भी पढ़े : Aadhar payment app Download
Documents required for AEPS App –
Relipay के साथ Registration का प्रक्रिया आपने पढ़ा ही होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए हुए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ये सभी डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल रूप होना चाहिए। अगर आप फोटोकॉपी का उपयोग करते है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
- आइडेंटिटी प्रूफ : पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड (वैकल्पिक दस्तावेज – ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड)
- अकाउंट सत्यापन / एड्रेस वेरिफिकेशन : बैंक पासबुक