Aadhar Card Money Withdrawal App
Aadhar Card Money Withdrawal App : देश में आधार कार्ड लागू होने के बाद 2 बातें सबसे आसान हो गए है, एक AEPS के माध्यम से नगद निकाशी और eKYC। Aadhar Card के सहायता से Money Withdrawal करना आसान और सरल है। Cash Withdrawal करने के लिए ग्राहक के बैंक नाम और आधार नंबर जैसे डिटेल्स प्रविष्ट करना होता है। और चरण में ग्राहक का ऊँगली का निशान Fingerprint Device के सहायता से प्रमाणित करना पड़ता है। हालाँकि, Aadhar Card के सहायता से Money Withdrawal करने के लिए उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से आधार लिंक Aadhar Link होना आवश्यक है।
इस पोस्ट में हम एक ऐसी Aadhar Card Money Withdrawal App के बारे में जानेंगे, जिसमे मनी विथड्रावल ही नहीं बल्कि बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। उस अप्प का नाम है Relipay App (Reliable Pay) . इस अप्प को Aadhar Payment App भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़े : प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर आकर्षक Commission.
Table of Contents
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर के सहायता से Cash Withdrawal कर सकते है। Relipay App में Aadhar Pay और AEPS Service के माध्यम से Money Withdrawal कर सकते है। AEPS एक पेमेंट सिस्टम है। इसका उपयोग करके व्यापारी अपने ग्राहकों से पेमेंट कलेक्ट कर सकते है।
AEPS सर्विस के माध्यम से निचे दिए हुए वित्तीय लेनदेन कर सकते है –
- बैलेंस इन्क्वायरी
- मिनी स्टेटमेंट
- कॅश विथड्रावल
इसे भी पढ़े : How to check mobile number is linked with Aadhaar or not?
Aadhar Card Money Withdrawal App Features
Aadhar Card Money Withdrawal App के कई फीचर्स है, हालाँकि हमने यहाँ कुछ मुख्य विशेषताओं के बताया है, जो आपके लिए महत्त्वपूर्ण है।
Aadhar Pay
Aadhar Pay भी AEPS जैसा ही है, लेकिन आधार पे के माध्यम से कॅश विथड्रावल करते है, तो कमीशन मिलने के बजाय आपसे सरचार्ज लिया जायेगा। Relipay App से Aadhar Pay ट्रांसक्शन करने पर 0.3% – 0.6% चार्ज लगता है।
DMT – Domestic Money Transfer
ICICI Bank Cash DepositMobile & DTH RechargeBill PaymentPaytm & Mobikwik Wallet Loading
Micro ATM
इसे भी पढ़े : Should we take extra money on Aadhar withdrawal?
IRCTC – Train Ticket Booking
Features of Relipay (RNFI Services Pvt Ltd)
- Retailer ID – Free Registration
- Highest AEPS Commission in the industry
- Instant Settlement
- Fast Approval
- Easy KYC Method
- Best Support (6AM to 12PM – Personal Support)
- WhatsApp, ईमेल, IVR सपोर्ट
- Tutorials/Training
इसे भी पढ़े : Aadhar Card Money Withdrawal Online by using Relipay App
Partner/Distributor Registration Fee
RNFI (Relipay) का Partner या Distributor ID के registration कुछ फी भरना पड़ता है। RNFI एक डिस्ट्रीब्यूटर मेंबर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त कुछ प्रोडक्ट्स खरीदना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के लिए चार्जेस नहीं है निचे टेबल दिए गए कीमतें, प्रोडक्ट्स के लिए है।
Super Distributor : Rs. 20000
Partner ID : Rs. 2000
Distributor ID : Rs. 1000
Retailer ID : FREE