How to check mobile number is linked with Aadhaar or not?

How to check mobile number is linked with Aadhaar or not?

How to check that mobile number is linked with Aadhaar or not? – सरकार ने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य नहीं किया है। फिर भी आपको अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि डिजिटल ज़माने में eKYC करने के लिए आधार नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP का उपयोग किया जाता है। यदि आप अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं करते है, तो आपको eKYC करने में थोड़ी परेशानी होगी।

यदि आपको किसी प्रकार का eKYC करनी हो तो आप UIDAI के website के माध्यम से पता लगा सकते हो की आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है या नहीं। यह कैसे पता करना है? जानने के लिए आगे पढ़ते रहिये।

Mobile Number Linked with Aadhar ? –

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड होता है, तो आपके आधार कार्ड के Address/पता सेक्शन के निचे मोबाइल नंबर लिखा हुआ होता है। फिर भी यदि आप UIDAI Website के माध्यम से पुस्टि करना हो तो, निचे दिए गए लिंक को ओपन करें।

Mobile Number Linked with Aadhar

यदि आपने eAadhar Download का लिंक ओपन नहीं किया है तो निचे पिक्चर में दिए गए नेविगेशन के अनुसार eAadhar Download पेज ओपन करें।[vc_single_image image=”27901″ img_size=”full” alignment=”center”]

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step

eAadhar Download

आप 3 प्रकार के नंबर्स का उपयोग करके eAadhar Download कर सकते है।

  1. आधार नंबर – 12 अंकों का आधार नंबर।
  2. एनरोलमेंट आईडी (EID) – 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर जिसमे नंबर और टाइमस्टाम्प दिया होता है।
  3. वर्चुअल आईडी (VID) – 16 अंकों का वर्चुअल आईडी।

आगे “I want a masked Aadhaar?” को unchecked रहने दे, और आगे कॅप्टचा कोड डाले। आगे, “Send OTP” बटन पर क्लिक करें। 

यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड होगा तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP प्राप्त होगा। इस चरण में आपको OTP प्राप्त होता है, इसका मतलब आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है।

यदि OTP प्राप्त नहीं होता है, इस स्थिति में आपको मोबाइल नंबर लिंक्ड ना होने का मैसेज दिखाया जाता है।[vc_single_image image=”27902″ img_size=”full” alignment=”center”]

Conclusion –

इस प्रक्रिया में आप मुफ्त में eAadhar Download कर सकते है, जो कानूनन सभी कार्य के लिए वैद्य होता है। ये सुविधा केवल उन लोगो के लिए है, जिनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है। इससे आपको यह भी ज्ञात हो जायेगा की आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है भी या नहीं।  साथ ही कौन सा नंबर आधार से लिंक्ड है, यह भी पता कर सकते है।

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.