India Post Reviews - Digiforum Space

India Post Courier Service Review
Indian post service review : India Post एक सरकारी उपक्रम है। इंडिया में ज्यादातर लोग India Post कूरियर सर्विस के माध्यम से छोटे-मोटे डाक्यूमेंट्स या लेटर्स भेजते है। कुछ सेलर्स इंडिया पोस्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामान भी भेजते है। Courier service के केटेगरी में सबसे घटिया काम इंडिया पोस्ट का है। इस सर्विस का परफॉरमेंस लोकेशन पर निर्भर करता है। यदि आप गांव-देहात से है तो आपका डाक्यूमेंट्स लगभग 15-20 दिन बाद मिलेगा। पोस्टमैन आपका पार्सल घर तक छोड़ने के बजाय आपको ही पोस्ट ऑफिस में पार्सल लेने के लिए बुलाएँगे, या फिर किसी और के हाथ से भेजेंगे। ऐसे में कई पार्सल खो जाते है।
इसे भी पढ़े : India Post Payment Bank Account apply online
क्या आपको India Post के माध्यम से कूरियर भेजना चाहिए?
यदि आप कोई प्रोडक्ट या फिर कोई लेटर भेजना चाहते है, तो पहले प्राइवेट कूरियर कंपनियों में इन्क्वायरी करें। Ecom Express, Delhivery, Bluedart जैसे कई courier कम्पनियाँ है, जो इंडिया पोस्ट के मुकाबले अच्छी सेवाएं प्रदान करती है। ये प्राइवेट कम्पनियो का नेटवर्क इंडिया में कोने – कोने पहुंचा हुवा है।
यदि आप प्राइवेट कूरियर कंपनी के माध्यम से अपना पार्सल भेज नहीं पाते है, तो ही इंडिया पोस्ट कूरियर का मदद से भेजे। अन्यथा, हम कभी भी भारतीय डाक सेवा के माध्यम से भेजने की राय नहीं देंगे।
India Post Reviews को पढ़ने के बाद, शायद ही आप इस कूरियर सर्विस यूज़ करेंगे।
इसे भी पढ़े : Delhivery का कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे लें ?
Difference Between Private Courier companies and India Post Service
Points Private Courier India Post Courier Pincode covered Ecom Express की कूरियर सर्विस लगभग सभी pin codes पर उपलब्ध है। भारत के हर शहर से लेकर गांव तक इंडिया पोस्ट की पहुँच है। Speed बहुत ज्यादा फ़ास्ट कभी 15 – 20 दिन भी लग सकते है। Courier Charges कम ज्यादा Courier Booking घर बैठे कूरियर बुक कर सकते है। पार्सल बुक करने पोस्ट ऑफिस तक जाना होगा।
How to start Amazon Easy Store
E-Commerce

Courier Franchise Apply Online – Digiforum
E-Commerce Rs. 180 Rs. 499

Pickup Rescheduled Meaning in Hindi
E-Commerce Rs. 299 Rs. 1,399
Best Courier Services in India
E-Commerce

Great Amazon Festival Sale is Coming Soon
E-Commerce

Amazon Freedom Sale – 2020
E-Commerce Rs. 252
Late Delivery –
हमने 2 महीने पहले NSK Multiservices Kosbi के नाम से एक Digital Current Account Open किया, जिसकी किट तो अकाउंट खुलने से पहले मिल गई। लेकिन Debit Card के 1 महीने से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। डेबिट कार्ड कूरियर के माध्यम से 7 days के भीतर Post Office में पहुँच चूका था, लेकिन पोस्टमैन ने डिलीवरी नहीं की और हमे 1 महीने तक कार्ड नहीं मिला।
ये मेरा अनुभव है, आपके साथ शायद ऐसा हुवा न हो।
कांच के उत्पाद या फूटने वाले उत्पाद India Post से ना भेजे –
India Post माध्यम से भेजे गए प्रोडक्ट आपको हमेशा टूटफूट स्थिति में ही मिलेंगे। पता नहीं यह कंपनी कुरियर्स को किस प्रकार हैंडल करती है। मैंने 6 जुलाई 2022 को अमेज़ॉन से सेजवान चटनी की 2 अलग अलग जार आर्डर किये। उनमें से एक India Post से भेजा गया। पैकिंग इतनी अच्छी थी की टूटफूट होने की कोई गुंजाईश नहीं थी। फिर भी जार फूटा हुआ था और चटनी लीक हो गया था।
दूसरा पार्सल XpressBees Courier company के माध्यम से भेजा गया था। जिसकी पैकिंग उतनी अच्छी नहीं थी, फिर भी सही सलामत डिलीवरी हुई। दोनों जार के फोटोज निचे शेयर किये है।
India Post Courier –
XpressBees Courier