Great Amazon Festival Sale is Coming Soon

Amazon Great India Festival Sale 2020

भारत का सबसे बड़ा इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon – जल्द ही Great India Festival sale शुरू करने वाला है। इसकी अधिसूचना आपको अपने amazon.in की वेबसाइट/अप्प पर मिल गयी होगी।

यदि आप कुछ ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते है, तो Great Festival Sale शुरू होने से पहले एक अच्छी Wishlist तैयार रखे। सेल शुरू हो जाने के बाद खरीदारी करे और पैसो बचत करे।

Amazon फेस्टिवल सेल के फायदे –

  1. HDFC बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10% का छुट दी जाएगी, साथ ही योग्य खरीदारी पर कैशबैक और रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते है।
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स पर 70% की छूट।
  3. अमेज़ॉन फैशन स्टोर पर 30 दिन का return पॉलिसी।
  4. अमेज़ॉन पे का उपयोग करके भुगतान करने पर 500 रूपये तक रिवार्ड्स पा सकते है।

[cq_vc_imagewitharrow image=”21351″ textcolor=”#ffffff” textbg=”#e53d00″]

Amazon Festival Sale Starting From –
17 Oct 2020

[/cq_vc_imagewitharrow]

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

[vc_single_image image=”21355″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” css_animation=”fadeInDown” link=”https://www.amazon.in/l/3419926031/ref=as_li_ss_tl?ie=UTF8&linkCode=ll2&tag=youwon-21&linkId=74931586731bca09e012327e6eeb02da&language=en_IN”]Digiforum.space – Amazon Services LLC Associates Program में सहभागी वेबसाइट है, जो एक एसोसिएट एडवरटाइजिंग प्रोग्राम है। यह हमें प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग करने एवं किसी व्यक्ति द्वारा प्रोडक्ट की खरीदने पर एडवरटाइजिंग शुल्क प्रदान करता है। Amazon एफिलिएट लिंक्स पर क्लिक करने पर सीधा amazon.in का वेबसाइट खुलेगा।

सीधे शब्दों में “हम एक अमेजॉन एसोसिएट के रूप में ग्राह्य खरीद (Qualified Purchase) से पैसे कमाते हैं।”[products columns=”4″ orderby=”title” order=”ASC” ids=”19600, 19605, 19697, 20491″]

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.