How to pay Sukanya Samriddhi Online in Post Office

How to pay Sukanya Samriddhi Online in Post Office?

पैसों की बचत करना एक अच्छी आदत है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्त्वपूर्ण भी है। पैसों की बचत करने के लिए Post Office की बैंकिंग सेवाएं सुविधाजनक है। क्योंकि इंडिया में हर कोने कोने तक Post Office की पहुँच है और प्रत्येक व्यक्ति तक इसके सेवाएं पहुंचाए जाते है। पोस्ट ऑफिस कई प्रकार के बचत योजनाये लोगो तक पहुंचाता है। जैसे – Recurring deposit (RD), Public Provident Fund (PPF), Sukanya Samriddhi Account (SSA). इनमें से अधिकतर योजनाएं अपनाकर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आयकर छूट प्राप्त कर सकते हैं। PPF और SSA जैसी कुछ योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज राशि (Interest Amount) मुक्त होती है, मतलब किसी प्रकार का टैक्स सरकार को देना नहीं पड़ता। इस प्रकार के योजनाए सुरक्षित निवेश कके लिए बेहतर माने जाते है। इन्हे जनता तक पहुंचाने के लिए डाकघर (पोस्ट ऑफिस) सरकार ने माध्यम बनाया है।
How to pay Sukanya Samriddhi Online in Post Office? : आपको इस प्रकार के Saving/Recurring Accounts में पैसे जमा करने बार – बार पोस्ट ऑफिस में जाना पड सकता है। बार – बार पोस्ट ऑफिस में जाने से बचने के लिए एक उपाय है, जिससे आपका कीमती समय भी बचेगा। अपने या आपके परिजनों के RD Accounts में घर बैठे – बैठे पैसे डिपाजिट कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहिये –
इस प्रकार के योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको निकटतम पोस्ट ऑफिस को भेट देना होगा और प्रीमियम जमा करने के लिए Counters, Doorstep या फिर Mobile Banking App इनमे से कोई भी माध्यम का उपयोग कर सकते है। अपने Sukanya Samriddhi Account में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास India Post Payments Bank (IPPB) का खाता आवश्यक है।प्रत्येक महीने की क़िस्त आप घर बैठे IPPB Account से RD Account में या Sukanya Samriddhi Account में ट्रांसफर कर सकते है।

Sukanya Samriddhi Account में मासिक प्रीमियम जमा करने की प्रक्रिया निचे चरणबद्ध तरीके बताई गई है –

  1. पहले यह सुनिश्चित करले की आपके IPPB account में पर्याप्त राशि उपलब्ध है, यदि नहीं है, तो पहले दूसरे बैंक अकाउंट IPPB account में पैसे ट्रांसफर कीजिये।
  2. अपने IPPB account में लॉगिन करें।
  3. उसके बाद “DOP Products” सेक्शन जाये और “Recurring Deposit” विकल्प चुने ( PPF या फिर Sukankya Samridhi)
  4. आरडी अकाउंट और DOP ग्राहक आईडी प्रविष्ट करें। (PPF और SSA दोनों प्रकार के खातों के लिएयही प्रक्रिया अपनाये)
  5. लेनदेन सफल होने के बाद आपको Successful का मैसेज दिखाया जायेगा।

नोट :

  1. किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से पहले – अकाउंट नंबर, IFSC कोड जैसे नंबर्स की पुष्टि करें।
  2.  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का IFSC Code –  IPOS0000001 है। ये कभी भी बदल सकता है, IPPB के ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.ippbonline.com) पर नजर रखें या फिर मोबाइल ऍप में पुष्टि करे।
    IFSC Code IPOS0000001
  3.  इस आर्टिकल में कुछ short forms का इस्तेमाल किया गया –
    IPPB India Post Payment Bank
    RD Recurring Account
    SSA Sukanya Samriddhi Account
    DOP Department
    IFSC Indian Financial System Code
    PPF Public provident Fund

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment