Cubber Store App Limitations – Review
Cubber App Review : Cubber Store App एक MultiRecharge App, जिसमे कुछ दिनों पहले ही AePS और Mini ATM Service जोड़ा गया है। जहां तक रिचार्ज सर्विस की बात है, रिचार्ज सर्विस के लिए कंपनी अच्छी है, कस्टमर केयर सपोर्ट भी सही है। इस अप्प को बेहतर बनाने की हर वो कोशिश की जा रही है, जो कंपनी को संभव हो। प्रत्येक अप्प में बेनिफिट्स के साथ साथ कुछ Disadvantages भी होती है, और आपको कोई भी अप्प में रेगिस्ट्रशन करने से पहले फायदे और नुकसान किओ देख लेना चाहिए। इसलिए हमने इस आर्टिकल में Cubber Store App की Review लिखी है।
RNFI Service (Relipay) – New Commission Chart
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
PM Kisan 11th Installment
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
NSDL PAN card ID – RNFI Services : Generate your customer’s PAN Number by Fingerprint Authentication
QR Code Service – RNFI Services
Highest Commission Money Transfer Service – Relipay
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
Mini ATM Agent Registration
POS Terminals
Advantages of Cubber App
- Multirecharge : मोबाइल और DTH रिचार्ज पर 4% तक कमीशन।
- WhatsApp Support : WhatsApp के माध्यम से कालबैक रिक्वेस्ट कर सकते है।
- AePS & mATM Commission : अन्य कंपनियों जैसा ही Cubber का Commission Structure है।
यह भी पढ़े : Cubber Store Commission Chart
Amazon Easy Store Profit
Franchise
Rs. 330
Rs. 400
Amazon Easy Store – Commission Structure 2022
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
Rs. 2,321
Rs. 3,800
Disadvantages of Cubber App
- Fingerprint Scanner Device : Cubber App के साथ केवल Mantra MFS 100 बायोमेट्रिक डिवाइस काम करटा है।
- Settlement : फ़िलहाल, Cubber एप्प में इंस्टेंट सेटलमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सेटलमेंट एक्शन लेने के एक वर्किंग दिन के बाद पैसा आपके अकाउंट में सेटल होगा।
- Mini ATM Price : Mini ATM की कीमत लगभग 3999 रूपये है, जो की अन्य कंपनियों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
- AePS Service : 2021 में बहुत से कंपनियों ने बेसिक AePS Service मुफ्त में देना शुरू किया है। जबकि Cubber द्वारा Rs. 300 रूपये में AePS सर्विस एक्टिवेशन फी लिया जा रहा है।
- Wallet Loading : UPI से वॉलेट लोडिंग की लिमिट केवल 10000 रूपये प्रति माह है, उसे 1 लाख प्रति माह तक बढ़ा देना चाहिए।
App Reviews
हम Digiforum.Space वेबसाइट पर ज्यादातर Payment Apps को Review करते है। इस अप्प में Cubber Store App की कमजोरियां बताई गई है। ये सभी reviews हम स्वयं इस्तेमाल करने के बाद अपने अनुभव से लिखते है। और समय समय पर अपडेट भी करते रहते है।