Amazon Easy Store Profit

Amazon Easy Store Profit

Amazon Easy Store एक एसोसिएट या एफिलिएट स्टोर होता है। अमेज़ॉन Easy Store दो प्रकार के होते है, एक वो जो फ्रैंचाइज़ी मॉडल के साथ आता है और दूसरा AePS Service प्रोवाइडर कम्पनिया प्रदान करती। आज इस आर्टिकल में दूसरे प्रकार के Amazon Easy Store के बारे में जानने वाले है, जिसमे अमेज़ॉन द्वारा किसी प्रकार के मार्केटिंग मटेरियल या डमी प्रोडक्ट्स प्रदान नहीं किये जाते।

Amazon Easy Store Registration

अमेज़ॉन इजी स्टोर रजिस्ट्रेशन करना आसान है। बेसिक KYC के लिए आपके पास पैन कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ आधार कार्ड होना अनिवार्य है। साथ ही पहले से बनाया Amazon Account होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े : कैसे जाने की आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है या नहीं?

Registration Fees

इजी स्टोर रजिस्ट्रेशन के लिए केवल एक बार फीस भरना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद दुबारा किसी प्रकार के चार्जेस देना नहीं पड़ता है। Amazon Easy Store के लिए सभी सेवा प्रदाता 1000 से 2000 रूपये तक फीस लेते है। हालाँकि आप इसी आईडी को केवल Rs. 199 रूपये में प्राप्त कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Amazon Easy Store Profit

अमेज़ॉन इजी स्टोर की खाशियत यह है की आप प्रत्येक एलिजिबल प्रोडक्ट की सेल पर Commission/कमीशन प्राप्त करेंगे। इजी स्टोर लेने के बाद निम्न प्रकार से आपको Profit मिलेगा।[vc_single_image image=”28169″ img_size=”full” add_caption=”yes” alignment=”center” title=”Amazon Easy Store Commission for Merchant”]

इसे भी पढ़े : Amazon Easy Store Commission Structure 2022

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.