Relipay is the Best AEPS Portal

Best AePS Portal

Best AePS Portal : AePS Service के लिए Best Portal चुनना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये रिटेलर (यूजर) के रिक्वायरमेंट्स के अनुसार होना चाहिए, तभी Best AePS Portal माना जायेगा। Play Store हजारों AePS Apps उपलब्ध है, उन में से केवल 15 – 20 AePS Portal उपयोग करने लायक है।

2021 – 2022 में, मेरा यही सुझाव रहेगा की AEPS Service के लिए Relipay App का ही इस्तेमाल करें। Why Relipay is the Best AEPS Portal? इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में लिखा हुआ है। अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Contents

Best Backend Support

कोई भी कंपनी को आंकने के लिए Customer Care, यह एक महत्त्वपूर्ण फॅक्टर है। Relipay अपने ग्राहकों को सहायता करने के लिए संभव सभी तरह के उपायों का उपयोग करता है।  जैसे – ईमेल, Anydesk, WhatsApp Group, Customer Care number, Instant Callback .

WhatsApp Group Support

WhatsApp Group के माध्यम से भी रिटेलर्स को गाइड किया जाता है। इस मध्यम से रेटेलरों असिस्ट करना सबसे आसान है और जलदगति से रिस्पांस मिलता है।

Instant Callback

यदि आप ईमेल और WhatsApp के माध्यम से सहायता प्राप्त करते है, कभी कभी ऐसा होता है की आपको कोई एक बात समझ में नहीं आती। इसका दुष्परिणाम उस बात के लिए आपके मन में गैरसमज पैदा हो सकता है। ऐसे में उस मुद्दे  को क्लियर करने के लिए कॉलबैक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है। कालबैक रिक्वेस्ट लगाने के तुरंत बाद आपको कंपनी से फ़ोन किया जायेगा।

Anydesk Support

यदि आपको एक लम्बे प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है तो,एक  उस प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्ड करके Customer Care executive को भेज सकते है। या फिर Anydesk के माध्यम से Customer Care executive को पूरी प्रक्रिया दिखा सकते है।  इतना ही नहीं, यदि आपको किसी सर्विस को यूज़ करने के लिए सहायता की जरुरत है, इस केस में भी Anydesk के माध्यम से सपोर्ट किया जाता है।

Email & Customer Care Number

 ईमेल पर भी रिटेलर्स को फ़ास्ट रिस्पांस मिलता है, लेकिन ये तरीका व्हाट्सप्प से थोड़ा धीमा है। कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते है।

AEPS Freedom Plan

RNFI के रिटेलर्स को 9 प्रकार के Commission Plan चुनने की आझादी है। आप अपने ट्रांसक्शन के आधार पर ज्यादा कमीशन प्रदान करने वाला कोई एक कमीशन प्लान चुन सकते है। हालाँकि, महीने में केवल एक बार कमीशन प्लान बदल सकते है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।इसे भी पढ़े : aeps distributor ki talash ab khatm

Highest AePS Commission

आपने ऊपर दिए हुए Freedom Plan में देखा होगा की – Gold Plan और VIP Plan users को अधिकतम 11 और 12 रूपये प्रति लेनदेन कमीशन दिया जाता है। अन्य स्लैब में भी अन्य कंपनियों के तुलना  अच्छा कमीशन मिलता है।

हमारे नेटवर्क से डायरेक्टली SD के निचे जुड़ने पर भी सबसे ज्यादा कमीशन प्रदान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

RNFI New Commission Structure

Lowest DMT Charges

Money Transfer ट्रांसक्शन पर सबसे कम चार्ज लगते है। कुछ कम्पनिया 5000 रूपये ट्रांसफर करने के लिए 25 रूपये चार्ज काटते है, जब की RNFI के Relipay App से 5000 रूपये मनी ट्रांसफर करने पर 7 से 9 रूपये चार्ज लगेगा। यह आपके DMT Transactions के आधार होगा।
नवम्बर – 2021 से DMT की लिमिट 25000 से बढाकर 3 Lakh रूपये कर दिया है।
इसे भी पढ़े : How to purchase Product from RNFI Portal
RNFI DMT Limit 3 Lakh

Aadhar Pay Limit up to Rs.50000 per Customer

Cheapest Mini ATM Device

यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर है, और थोक में Mini ATM खरीदना चाहते है, तो मिनिमम 1500 से एटीएम की कीमत निर्धारित गई है। रिटेलर्स को 1600 से 1800 रूपये में सिंगल एटीएम मशीन मिल जाएगी। मिनी ATM के साथ बेसिक सेवाएं (AePS, BBPS, DMT, Paytm वॉलेट लोडिंग, आदि सेवाएं मुफ्त  एक्टिवेट कर दी जाती है।)

इसे भी पढ़े : Online recharge portal with commission

My Personal Support

जहां तक मेरे पर्सनल सपोर्ट की बात है – मेरा डेडिकेटेड ऑफिस है और मेरे नेटवर्क के users के समस्याओ को सुलझाने के तत्पर रहता हु। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की यूजर्स का समस्या का निवारण जल्द से जल्द हो। मैं 2016 से AePS के क्षेत्र में कार्य कर रहा हु, इसी अनुभव से अपने यूजर्स के समस्याओ को हल करता हु।

इसे भी पढ़े : Best AEPS Service provider company list

Various Retailer Plans

  1. Basic Plan – Free
  2. All in One Plan  – Rs. 1000
  3. Mini ATM Plan – Rs. 1800
  4. Silver Pack Plan – Rs. 2000
  5. Mini Diamond Plan – Rs. 2500
  6. Gold Plan – Rs. 4000
  7. Diamond Plan – Rs. 5000

4 Types of Users : Contact us for Registration –

  • Super Distributor – Rs. 20000
  • Partner – Rs. 2000
  • Distributor – Rs. 1000
  • Retailer – Basic ID FREE
AEPS Registration

Previous post

AePS Registration Free

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment