PM Kisan 11th Installment

PM Kisan 11th Installment

PM Kisan 11th Installment : देश के अंदर कई तरह की योजनाएं चलती हैं, जिनमें से कुछ राज्य सरकारें तो कुछ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। ये सभी योजनाएं कल्याणकारी और लाभकारी होती हैं, जिनका उद्धेश्य गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है। ऐसी ही एक योजना है Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna, जिसका लाभ देश भर के किसानों को दिया जा रहा है। इस योजना का उद्धेश्य किसानों की सहयोग करना, उनके पास खेती का सामान खरीदने के लिए पैसे हों आदि है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है। वहीं, अब सभी को 11वीं किस्त का इंतजार है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किसान पोर्टल पर कौन सा स्टेटस देखकर ये जान सकते हैं कि आपके खाते में जल्द पैसे आ सकते हैं।

राज्य सरकार देती है पहले अप्रूवल

दरअसल, जिन लोगों को पीएम किसान योजना के तहत किस्त जारी करनी होती है, उनके लिए सबसे पहले राज्य सरकार से स्वृकिति मांगी जाती है। इसके बाद जब राज्य सरकार की तरफ से अप्रूवल दे दिया जाता है, तो आगे का काम किया जाता है।

इसे भी पढ़े : PM Kisan की अगली किश्त कब आएगी?

PM Kisan 11th Installment

क्या नजर आ रहा है ये स्टेटस?

वहीं, पीएम किसान पोर्टल पर जिन लोगों का स्टेटस ‘Request for Transfer‘ दिखा रहा है, उसका मतलब है कि राज्य सरकार ने आपके डेटा को वेरिफाई करवा दिया है। ऐसे में आपके खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और आपको जल्द किस्त के पैसे मिल सकते हैं।

इन लोगों को हो सकती है दिक्कत

राज्य सरकार ये मंजूरी देती है कि किन लोगों के खाते में पैसे आएंगे। लेकिन अगर आपको पोर्टल पर अपना स्टेटस ‘Waiting for approval by state‘ दिख रहा है। तो इसका मतलब कि आपके अकाउंट का अभी अप्रूवल नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़े : क्या बिना eKYC के आएगी PM Kisan की अगली किश्त?

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment