PM Kisan Samman Nidhi Yojna

PM Kisan Samman Yojna

PM Kisan Samman Yojna : देश में छोटे और सीमांत किसानो को प्रत्यक्षता आय सम्बन्धी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सर्कार द्वारा केंद्र से शतप्रतिशत सहायता के साथ (PM Kisan Samman Yojna) नाम की एक योजना २०१९-२० वित्तीय वर्ष से आरंभ किया गया है।

यह योजना छोटे और सीमांत किसानो को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आय प्रदानकरता है। जिससे उनकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले संभावित व्ययों की पूर्ति सुनिश्चित होती है।

यह योजना उन्हें ऐसे खर्चो को पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगी और खेती के कार्यकलापों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करती है । यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवन यापन करने का मार्ग पशस्त करती है।

PM-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार अधिक आमदनी वाले किसानों को छोड़कर बाकी सभी कृषकों को हर साल ६००० रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है। यह राशि तीन किस्त में भेजी जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojna

विशेषताएं –

  • Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) – यह योजना केंद्र सरकार द्वारा १ दिसंबर २०१८ से लागु कीगयी है।
  • इस योजना के अंतर्गत ६००० रूपये प्रति वर्ष पात्र किसानो को दिए जाते है, चार महीने में २००० रूपये इस प्रकार से ३ किस्तों में पैसे किसानों के खातों में डालें जाते है।
  • फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।
  • परिचालन दिशानिर्देश के बहिष्करण मानदंड के तहत कवर किए गए किसान योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं हैं।
  • नामांकन के लिए, किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।

ये भी पढ़े –

PM Kisan Beneficiary Status

यदि आप PM-kisan योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके है, और कुछ कारणों की वजह राशि आपके बैंक खाते में निश्चित समय पर नहीं आया तो आप pmkisan.gov.in पर जाकर अपने सभी विवरण चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Aadhar card money withdrawal App

Update : COVID19 महामारी के बाद उत्पन्न दिक्कतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष (२०२०-२१) की पहली किस्त को अप्रैल के पहले हफ्ते में ही किसानों के खातों में भेजने का एलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने के आखिर में इस बात की घोषणा की थी। 

Previous post

क्या मृत व्यक्ति की ऊँगली के स्पर्श से मोबाइल फिंगर सेंसर कार्य करेगा ?

NEXT post

Internet Banking Security Measures – Hindi

internet banking security measures

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

1 thought on “PM Kisan Samman Nidhi Yojna”

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.