Finance

Bajaj Finserv EMI Network Card

Bajaj Finserv EMI Network Card

Bajaj Finserv EMI Network Card : India में Bajaj Finserv एक प्रसिद्ध NBFC कंपनी है, जो Financial Services प्रदान करती है। इस कंपनी द्वारा Personal loan, Business Loan जैसे सभी प्रकार के Loan Services प्रोवाइड करती है। इसके अलावा Bajaj Wallet, EMI Card और FD, Mutual Funds जैसे Investment प्लेटफार्म भी प्रोवाइड करती है। इनमे से ज्यादातर लोग Bajaj Finserv EMI Network Card का उपयोग करते है। क्योंकि इनका आवेदन प्रक्रिया 100% पेपरलेस है और आसानी Credit Limit मिल जाती है। इसी क्रेडिट लिमिट के आधार पर Pre-Approved Offers भी मिलती है।

bajaj finserv EMI Network card

How Bajaj EMI Card Works?

यदि आप Zestmoney या Snapmint के उपयोगकर्ता है, तो आपको पता ही होगा की आप बिना Credit Card के EMI पर कोई प्रोडक्ट Online खरीद सकते है। बजाज का EMI Network Card भी उसी तरह काम करता है।

जब आप पहली बार आवेदन करते है, तो आपको एक फिक्स्ड क्रेडिट लिमिट प्रोवाइड किया जाता है। उस क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके आपको पहला प्रोडक्ट किसी ऑफलाइन स्टोर से खरीदना होता है। यह एक No Cost EMI वाला कार्ड है, इसलिए आपको बिना किसी ब्याज के क़िस्त भरना होगा, और लोन रीपेमेंट करने की अवधि 3 से 36 महीने के बिच चुन सकते है।

कार्ड एक्टिवेशन के बाद कार्ड डिटेल्स एक्सेस करने के लिए OTP की आवश्यकता होती है। 

Apply Now  : Bajaj Finserv EMI Card

Benefits of EMI Card

बजाज EMI कार्ड का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में कर सकते है। इसके अलावा, 3 से 36 महीने के लिए बिना ब्याज के अपना पसंदिता प्रोडक्ट खरीद सकते है। 

  • 3 स्टेप्स पूर्ण करके कार्ड प्राप्त कर सकते है। 
  • बजाज फिनसर्व के सभी सेवाएं एक ही अप्प में मैनेज कर सकते है। 
  • 3 से 36 माह के लिए बिना ब्याज पर ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोडक्ट्स खरीद सकते है। 
  • ईएमआई कार्ड के साथ प्रेएप्रूव्ड ऑफर्स का लाभ प्राप्त कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए – Benefits of Bajaj EMI Card

Bajaj EMI Card Charges

Bajaj Card को activate करने के लिए 530 रूपये लगते है, इसके अलावा कई प्रकार के चार्जेस लग सकते है। अधिक जानकारी के लिए – Bajaj Finserv EMI Card Charges

ये भी पढ़े –

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button