Finance

Bajaj Finserv EMI Card Charges

Bajaj Finserv EMI Card Charges

Bajaj Finserv EMI Card Charges : Bajaj EMI Card का उपयोग करके 3 से 36 महीने के लिए Zero Cost EMI पर प्रोडक्ट्स खरीद सकते है। मतलब आपके खरीदी हुई प्रोडक्ट पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा। हालाँकि, इस कार्ड को Activate करने और उपयोग करते वक्त कुछ चार्जेस ग्राहक को भरना पड़ता। इस आर्टिकल में Bajaj Finserv EMI कार्ड  इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्जेस के बारे में बताया गया है। 

Bajaj Finserv EMI Card Charges

बजाज Finserv EMI Card Fee & Charges

1) EMI Network Card fee : Rs.530

इसे Joining Fee या Membership Fee के नाम से भी जाना जाता है। यह फी रजिस्ट्रेशन करने के बाद कार्ड एक्टिवेशन के लिए लिया जाता है। यह मेम्बरशिप फी केवल एक बार और कार्ड एक्टिवेशन के वक्त भुगतान करना पड़ता है।

2) Bajaj Finserv EMI Card Annual fee : Rs. 117

यदि आपने पिछले साल के अवधि में कार्ड का उपयोग करके Personal Loan नहीं लिया है, तो यह एनुअल चार्ज देना होगा। यहाँ, कार्ड की एक साल की अवधि कार्ड एक्सपायरी डेट के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। 

मान लीजिये, यह साल 2022 चल रहा है और आपके कार्ड की वैलिडिटी 12/2038 है, तो आपके कार्ड की पिछले 1 साल की अवधी 12/2023 को पूर्ण होगी। 

3) Add-on card fee : Rs. 199

आप एक Add-on card लेकर अपने EMI Card की लिमिट को अपने फॅमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है। इस कार्ड का वार्षिक शुल्क सालाना 199 रूपये देना होगा।

4) eMandate Registration Fee : Rs 118

आपके बैंक के साथ e-Mandate करने के बाद आपके EMI/क़िस्त आपके बैंक से ऑटो-डेबिट होता जायेगा। इ-मैंडेट चार्ज केवल निम्नलिखित बैंक कस्टमर्स से लिया जाता है। अगर आप निम्लिखित बैंक के साथ इ मैंडेट करते है, तो आपको 118 रूपये इ मैंडेट शुल्क भरना होगा –

  • Bank of Maharashtra
  • Development Credit Bank Limited
  • IDFC Bank
  • Karnataka Bank Limited
  • Punjab & Sind Bank
  • Rajkot Nagarik Sahakari Bank Limited
  • Tamilnad Mercantile Bank Limited
  • UCO Bank
  • Indian Overseas Bank
  • United Bank of India

5) Penal Interest 

अगर आपका EMI समय पर डेडक्ट नहीं होता है, तो आपके उस EMI Amount पर 4% प्रति माह के दर पर ब्याज लगना शुरू हो जायेगा। ये तब तक चलता रहेगा, जब तक उस क़िस्त की चुकाते है।

6) Bounce Charge : Rs. 450

यदि आप अपने बैंक अकाउंट में देय तारीख पर पर्याप्त पैसे नहीं रखते है, तो आपके अकाउंट से EMI नहीं कटेगा और आपको अतरिक्त Bounce Charge 450 रूपये भरना होगा।

7) Mandate Rejection Charges : Rs. 450

किसी कारन के वजह से आपका मैंडेट रिजेक्ट हो जाता है, Then आपको 30 दिन के भीतर फिर से मैंडेट फॉर्म भरना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते है, तो आपको Mandate Rejection Charge के रूप में 450 रूपये भरना होगा।

ये भी पढ़े –

Adavantages of Bajaj EMI Card

चार्जेस देखने के बाद परेशान होने की जरुरत नहीं है। यदि आप सभी बाते सुचारु रूप करते है, तो आप महसूस कर पाएंगे की आपने बहुत कम Fee और charges देकर अपना पसंदिता प्रोडक्ट खरीद लिया है। 

इस इस कार्ड के बेनिफिट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए – Benefits of Bajaj EMI Card

Bajaj EMI Card Apply Now

Conclusion –

“Bajaj Finserv EMI Card Charges” – इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य यही है, की Bajaj Finserv द्वारा लिए जाने वाले Charges और Fee को सही तरह समझा जाये, और आप स्वयं को भविष्य में लगने वाले चार्जेस से बचा पाए।

इस आर्टिकल में दिया हुआ फी और चार्जेस Bajaj Finserv कभी भी बदल सकता है, अधिक जानकारी के लिए फीस और चार्जेस की ओरिजिनल पेज देखे – https://www.bajajfinserv.in/all-fees-and-charges

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button