Snapmint का नया फीचर – Scan and Pay

Snapmint’s Scan and Pay (SnapUPI)

Snapmint एक बेस्ट ऑनलाइन Credit प्रोवाइडर है, और बिना किसी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करने का कार्य करता है। Snapmint प्लेटफार्म 100% डिजिटल स्वरुप में सेवाएं प्रदान करता है। Snapmint का क्रेडिट लाइन हमेशा ग्राहक के बैंक ट्रांसक्शन और Credit Score पर निर्भर होता है।  जितनी अच्छी क्रेडिट स्कोर उतना अधिक लोन की रकम स्नेपमिंट प्रदान करता है।

यह Consumer durable loan के साथ साथ Personal Loan भी प्रदान करता है। Snapmint के Scan and Pay सर्विस के माध्यम से QR Code स्कैन करके भुगतान कर सकते है।

इस लेख में जानेंगे की Snapmint के Scan and Pay का उपयोग कैसे करे ?[cq_vc_materialcard title=”Earn Rs. 200 on first EMI Payment `{`Promocode`}`” titlecolor=”#2d34ef” icon_fontawesome=”fas fa-external-link-alt” link=”url:http%3A%2F%2Fbit.ly%2F2X65M8X|target:_blank|rel:nofollow”]

निचे दी गए लिंक पर क्लिक करके Snapmint App Download करें रजिस्ट्रेशन करते वक्त प्रोमो कोड Nand4391 का उपयोग करके पहला EMI पेमेंट पर Rs. 200 का कैशबैक प्राप्त करें। 

Registration link : Snapmint Registration

Promo Code : Nand4391

[/cq_vc_materialcard]

Steps to Scan and Pay

  1. Snapmint का Scan and Pay फीचर का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करे।
  2. लॉगिन करने के बाद लेफ्ट साइड मेनू में SnapUPI – Scan and Pay विकल्प चुने।

[vc_single_image image=”27652″ img_size=”full” alignment=”center”]3. बारकोड स्कैन कर के या फिर डायरेक्ट UPI ID पर भुगतान कर सकते है, अपने सुविधा अनुसार भुगतान करते वक्त दोनों में से कोई एक विकल्प चुने।[vc_single_image image=”27654″ img_size=”full” alignment=”center”]4. UPI ID दर्ज करने के बाद या फिर बारकोड स्कैन करने के बाद अमाउंट दर्ज करे। आपके Credit Score के अनुसार क्रेडिट लिमिट दी जाएगी, उस में से कुछ ही अमाउंट आप स्कैन एंड पे फीचर के  उपयोग कर सकते है। मुझे 4000 रूपये की लिमिट मिली थी और मैंने खुद के UPI ID का उपयोग करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है।[vc_single_image image=”27655″ img_size=”full” alignment=”center”]5. मैंने eNACH किया हुआ है, इसलिए EMI मेरे बैंक अकाउंट से काटा जायेगा।[vc_single_image image=”27656″ img_size=”full” alignment=”center”]4. इस फीचर के माध्यम से भुगतान करने पर पैसा तुरंत बेनेफिसिरी के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। ध्यान रहे की UPI ID दर्ज करते वक्त सही आईडी दर्ज करे और स्वयं कन्फर्म करे, क्योंकि Snapmint के इस फीचर में UPI ID वेरिफिकेशन नहीं होता।[vc_single_image image=”27657″ img_size=”full” alignment=”center”]

FAQ  – Frequently Asked Questions

[vc_toggle title=”Why Snapmint is better than other platforms?”]आपने इस पोस्ट में देखा होगा, Snapmint बहुत कम ब्याजदर में लोन प्रदान करता है। मैंने 4000 रूपये का लोन एक महीने के लिए लिया और उसपर केवल 80 रूपये इंट्रेस्ट लगा और कोई प्रोसेसिंग फी भी नहीं लगी।[/vc_toggle][vc_toggle title=”Can we repay the EMI of Snapmint using Relipay App?”]हाँ, Relipay App के सहायता से Snapmint और अन्य 11 कंपनियों का EMI पेमेंट कर सकते है। EMI भुगतान करने के लिए -> Bill Payment -> EMI -> Operator/EMI Provider चुने ->Account/Mobile Number दर्ज करे ->पेमेंट करें।[/vc_toggle]

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.