Finance

Zestmoney Refer and Earn

Zestmoney Refer and Earn

Zestmoney Refer and Earn : यदि आप एक Zestmoney User है,  Zestmoney से संतुष्ट है, तो आप यह जरूर ढूंढेंगे की ज़ेस्टमनी का रेफरल प्रोग्राम कैसे काम करता है। वास्तव में Zestmoney का कोई रेफरल प्रोग्राम नहीं है। साल 2018 में ज़ेस्टमोनी ने रेफर एंड एर्न प्रोग्राम रन किया था, उसके कुछ  बाद बंद  दिया गया। 

प्रत्येक कंपनी के मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अलग अलग होती है। Zestmoney ने रेफर एंड एर्न पर ध्यान न देते हुए डायरेक्ट Google Ads के माध्यम से Advertise करना सुरु दिया है। शायद, ज़ेस्टमनी के लिए यह तरीका सही है। आज के ज़माने में ज्यादा से ज्यादा Customer acquisition के लिए Google Ads एक बेस्ट वे है। 

zestmoney refer and earn

Refer & Earn

Zestmoney के वेब पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको Footer में एक लिंक मिलेगा “Refer & Earn“, उसपर क्लिक करने के बाद, ऊपर दिया हुआ फोटो पर redirect होता है। मैंने Customer Care executives से इस विषय पर बात किया तो पता चला की मैं Refer and Earn प्रोग्राम के लिए Eligible नहीं हु। 

क्या आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है? कमेंट में जरूर बताएं।

ये भी पढ़े –

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button