Amazon Easy Store – Paynearby

Amazon Easy Store – Paynearby

Amazon Easy Store by Paynearby : Ecommerce का जमाना है, हर व्यक्ति लोकल स्टोर से सामान/वस्तु खरीदने के बजाय ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदना पसंद करता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए Paynearby ने Amazon के साथ टाई-अप कर लिया है, और अपने रिटेलर्स के माध्यम से उनके ग्राहकों तक Amazon Easy Store के सेवाएं पहुँचाने का कार्य कर रहा है।
इस पोस्ट के माध्यम आप Amazon Easy Store की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े : How to start Amazon Easy Store

Table of Contents

Amazon Easy Store का उपयोग क्यों और कैसे करें ?

अमेज़ॉन इजी स्टोर के माध्यम से आप अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन चीजे/वस्तुए खरीद सकते है और प्रत्येक उचित आर्डर पर 10% तक कमीशन कमा सकते है। अमेजॉन इजी स्टोर की आईडी लेने के लिए केवल 2000 रूपये इन्वेस्ट करने होंगे। यह कांसेप्ट एफिलिएट मार्केटिंग पर आधारित है.

Amazon के एसोसिएट वेबसाइट पर जाकर आर्डर प्लेस करने पर ही रिटेलर को कमीशन मिलेगा।

Amazon Associate Link -> https://store.amazon.in

केवल Rs. 199 रूपये में अमेज़ॉन इजी स्टोर : अधिक जानकारी के लिए निचे बटन पर क्लिक करें –

Amazon Easy Store Registration

Paynearby se Amazon Easy Store कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है ?

Paynearby App के होम स्क्रीन पर सबसे निचले हिस्से में अमेज़न इजी स्टोर का ऑप्शन दिया हुआ है, उसपर क्लिक करने के पश्चात आपको उसके सम्बंधित जानकारी मिलेगी; साथ ही बॉटम में रजिस्ट्रेशन के “REGISTER NOW” का बटन दिया हुआ है।

रजिस्ट्रेशन करने की  प्रक्रिया

  1. Register Now बटन  पर क्लिक करें।
  2. यदि आपके पास अमेज़ॉन का पहले से अकाउंट है, तो  प्रथम विकल्प चुने अन्यथा दूसरा विकल्प चुने।
  3. यदि आपका अमेज़न अकाउंट है तो तीसरे चरण में पर्सनल डिटेल्स दर्ज करे, जैसे नाम , ईमेल एड्रेस, पिन कोड आदि; या फिर Amazon App पर नया अकाउंट बनाये।

आपके आईडी को अप्रूवल मिलने पर आपको आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। अमेज़ॉन स्टोर के रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रूपये फी रखा गया है। अप्रूवल मिलने के बाद या अमाउंट आपके वॉलेट से काटा जायेगा।

ट्रेनिंग, अस्सेसमेन्ट  और स्टोर ऑडिट हो जाने के बाद 2000 रूपये में से 1500 रूपये रिफंड किये जायेंगे। इसके साथ एक और शर्त यह है की ऑनबोर्डिंग हो जाने के बाद 60 दिन के अंदर 1000 रूपये की पहली आर्डर होना अनिवार्य है। मतलब आपको केवल 500 रूपये में आईडी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता अमेज़ॉन इजी स्टोर – Amazon Easy Store Profit


Aadhar card se paise kaise check kare?






Features of Relipay App (The brand of RNFI Services)


PM Kisan 11th Installment

Important Points

  1. आर्डर प्लेस करते वक्त “Pay at Store” ना करें, अन्यथा आर्डर कैंसल हो जायेगा और कोई कमीशन प्रदान नहीं किया जायेगा।
  2. यदि नए कस्टमर क्रिएट करने के बाद, यदि पहला आर्डर 600 रूपये से अधिक का करते है, तो आपको कस्टमर क्रिएट करने का कमीशन दिया जायेगा।
  3. रजिस्ट्रेशन फी 2000 रूपये वॉलेट से काटा जायेगा।
  4. 1500 रूपये रिफंड प्राप्त करने के लिए अमेज़ॉन ट्रेनिंग, असेसमेंट और स्टोर ऑडिट कम्पलीट करना अनिवार्य होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद 60 दिनों की अवधी के भीतर कम से कम 1000 रूपये का पहिला आर्डर करना होगा।
  5. अधिकतम कमीशन 10% दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े : What is Cubber Store App?

Commission For Retailers

अमेज़ॉन से डायरेक्ट आईडी लेने पर 12% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है, जबकि पेनियरबॉय के साथ रजिस्ट्रेशन करके 10%  तक कमीशन कमा सकते है। प्रत्येक आर्डर पर भिन्न-भिन्न कमीशन देख सकते है, क्योंकि अमेज़ॉन ने केटेगरी वाइज प्रोडक्ट्स की कमीशन सेट किया हुआ है।  Amazon Easy Store की Commission Structure के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Paynearby Distributor

Whatsapp+919834754391

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment