अगर आपके बैंक से आधार लिंक है, तो सावधान! – Aadhar Frauds
Aadhar Frauds : देश में अधिकांश लोगो ने अपने Bank से Aadhar Link किया हुआ है। ये आधार बैंकिंग को आसान कर देता है। बैंक अकाउंट से आधार लिंक करके नगद निकासी करना आसान हो जाता है। क्योंकि इंडिया में हर जगह पर आधार बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है।
Bank Account से आधार लिंक करने के कई फायदे है, साथ ही आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए कहीं पर अपना फिंगरप्रिंट लगाते वक्त सावधानी बरतें। इस आर्टिकल में हमने बताया है की आपन अपने पैसे को सुरक्षित कैसे रख सकते है।
इसे भी पढ़े : Trending frauds in the fintech industry.
Scanner के ऊपर Fingerprint लगते समय सावधान
यदि आप देश में कहीं भी ट्रेवल कर रहे है, और आपके लोकेशन पर ATM की उपलब्धता नहीं है या फिर एटीएम Out of Cash हो चुके है। ऐसे में आप किसी नजदीकी CSP Center से Cash Withdrawal कर सकते है। कॅश विथड्रावल करते वक्त कंप्यूटर/मोबाइल में कितना अमाउंट डाला जा रहा है इस पर ध्यान दे। स्कैनर के ऊपर फिंगरप्रिंट लगाने के बाद स्कैनर को कपडे को पोछने को कहे। क्योंकि Mantra MFS 100 जैसे Fingeprint Device आपके अंगूठे के निशान छापे हुए होते है और इससे आपके फिंगरप्रिंट का Misuse हो सकता है।
इसे भी पढ़े : डायरेक्ट कंपनी से आईडी लेने की सोच रहे है – सावधान
अंजान व्यक्ति और eKYC
यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति KYC के बहाने फिंगरप्रिंट पर अंगूठा लगाने को बोलता है, तो पहले पुष्टि करे की व्यक्ति authorised एजेंट है। उसके बाद कौनसे सर्विस के लिए फिंगरप्रिंट स्कैन किया जा रहा है, इसपर भी ध्यान दे।
इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download
कुछ दिन पहले PM Kisan की eKYC और eShram कार्ड बनाने के लिए कई CSC Operators हर गांव में जाकर कैंप लगवाते थे। इसी पप्रकार से अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके घर में आकर आधार आधारित KYC करने की बात करता है, तो सावधानी बरते और eKYC पूर्ण करें।
आधार नंबर किसी के साथ साझा ना करें –
अपना आधार नंबर या Aadhar की Photocopy अनावश्यक रूप से किसी के साथ साझा ना करें। जहा आपको आधार कार्ड की जरुरत हो, वही आधार नंबर या फोटोकॉपी शेयर करें। यदि आप ऐसे व्यक्ति को आधार नंबर साझा करते है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है, तो यह उस व्यक्ति को नुकसान पहुँचाना आसान हो जायेगा। मान लीजिये आप नींद में है, और वह व्यक्ति आपका फिंगप्रिंट लेकर नगद निकासी कर लेता है, तो इससे आपका नुकसान होगा। या फिर भीड़भाड़ में भी आपके उँगलियों का निशान ले सकता है। इस प्रकार के फ्रॉड्स को ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है।
इसलिए आवश्यक किसी के साथ अपना आधार नंबर साझा ना करें।
इसे भी पढ़े : Tip #1 – Do not share your password