What is PostPe App and how to use it?

PostPe App Review

What is Post Pe App? – PostPe App सुप्रसिद्ध BhartPe (PostPe Owner Company) द्वारा विकसित किया गया है।  इस एप्प का उपयोग करके आप Credit Limit प्राप्त कर सकते है। और उस क्रेडिट लिमिट का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी या किसी दुकान में QR Code के माध्यम से भुगतान के लिए कर सकते है। Registration के बाद, सुरुवात मिनिमम Rs. 1000 का क्रेडिट लिमिट मिलता है, जिसका उपयोग आप भुगतान के लिए कर सकते है। उसके बाद अगले महीने खर्च किया पैसा वापस PostPe को चुकाना होगा। 

यह एप्प Buy Now Pay Later जैसा एप्प है, मतलब क्रेडिट लिमिट का उपयोग आज करके उस क्रेडिट का रीपेमेंट एक महीने बाद कर सकते है। यदि आप समय रीपेमेंट भुगतान करते है तो आपके क्रेडिट लिमिट यूज़ करने पर कोई इंटरेस्ट या फिर किसी प्रकार चार्जेस लागू नहीं होते। इस आर्टिकल में PostPe App से सम्बंधित सभी जानकारी डिटेल में पढ़ सकते है। 

ऊपर दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके PostPe App डाउनलोड करे और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करें।

How to register with PostPe App?

आइये जानते है PostPe की सुविधा पाने के लिए एप्लीकेशन कैसे दें

यह process online है तो सबसे पहले PostPe App को download करना होगा, उसके बाद mobile number के द्वारा रजिस्ट्रेशन होगा, फिर KYC (Know your customer) होगा, इसमें आपको आधार और PAN Card का details fill करना होगा, उसके बाद OTP के द्वारा verify किया जायगा और आखिरी में आपको अपनी एक selfie लेनी होगी और आपका KYC पूरा हो जायगा।

लेकिन आपको तुरंत PostPe की सुविधा नही मिलेगी क्योकि PostPe कुछ दिनों में जाच पड़ताल करके आपकी credit limit तय करेगा, उसके बाद आपका account approve हो जायगा। 

इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App at Rupees 300

PostPe Credit Limit का उपयोग किस प्रकार से कर सकते है ?

  1. Payment by physical card – यदि आप फिजिकल कार्ड के आवेदन करते है, तो उस कार्ड का उपयोग ऑनलाइन  खरीदारी और मर्चेंट के मशीन में स्वाइप करके यूज़ कर सकते है।  
  2. Online card payment – फिजिकल कार्ड के साथ साथ 
  3. QR code payment – किसी मर्चेंट का QR Code स्कैन करके भुगतान कर सकते है। 
  4. Send money to mobile number – PostPe App के साथ रेजिस्ट्रेड दोस्तों को ट्रांसफर कर सकते है। 

पोस्टपे अकाउंट चालू होने के बाद

आपको PostPe card का number मिलेगा, किसी भी Credit Card की तरह expiry date और CVV (Card Verification Value) number होगा ये आप PostPe app में देख सकते है। इसी के आधार पर आप online payment कर सकते है| दुकानों पर payment करने के लिये आप physical card का use कर सकते है। आप QR code के जरिये दुकानदार को payment कर सकते है, इसके लिए दुकानदार के पास कोई भी QR code हो सकता है।

यदि आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार को पैसे mobile से send करना है तो उस दोस्त या रिश्तेदार के पास उनके mobile में PostPe app होना जरुरी है फिर आप बस mobile number डालकर पैसे send कर सकते है। इस तरह आप पूरे 1 महीने तक payment कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Can we transfer money from Credit Card to Bank Account?

पोस्टपे का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

PostPe भुगतान करने का एक नया तरीका है, और यह खरीदारी और खर्च को आसान बनाता है:

  • आप क्यूआर और कार्ड दोनों कारकों के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च कर सकते हैं
  • पोस्टपे कार्ड और ऐप से, आप अपनी पसंद के भुगतान फ़ॉर्म फ़ैक्टर के साथ लाखों व्यापारियों को आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
  • जब आपकी बकाया राशि का भुगतान करने का समय आता है, तो आप अपनी पसंद की अवधि के साथ बकाया राशि को ईएमआई में परिवर्तित कर सकते हैं।
  • आप रोमांचक कैशबैक और पुरस्कार भी जीत सकते हैं|

पोस्टपे पर आपकी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit in PostPe)

PostPe की क्रेडिट लिमिट ₹1000 से शुरू होती है और upper limit आपकी साख को देखकर ही तय की जाएगी कि आप कितना कमाते हैं,आप की सैलरी कितनी है, आप समय पर loan चुकाते हैं या नहीं।

आपकी performance को देखते हुए आप की लिमिट बढ़ाई भी जा सकती है और 1 महिना पूरा होने के बाद PostPe पूरे पैसे का total करके आपको bill भेज देगा, bill का payment करने के लिए PostPe 5-6 दिन देता है। यदि आप बिल समय से चुका देते है तो आपको कोई ब्याज (interest) नही देना होता है।

अगर आप bill भरने की condition में नही है तो आप bill amount को EMI में convert कर सकते है और फिर आपको bill की date पर payment करना होगा और 1.5 % interest महीने में देना होगा।

यदि आप न तो bill pay कर पाते है न bill को EMI में convert करते है तो आपको late fees लगेगी एक तरह का ब्याज ही है 0.1% per day लगेगा यदि आप चाहते है की आप credit limit को बैंक में transfer करना चाहते हैं तो आपको 2 % तक charge लगेगा|

बाकी क्रेडिट कार्ड कंपनी late payment fees और ब्याज दोनों लेती हैं लेकिन PostPe late payment fees के नाम पर सिर्फ interest लेता है यदि आप PostPe को आपके महीने भर के खर्चे टाइम पर payment करते हैं तो पोस्ट पर को कोई benefit नहीं होता है|

PostPe को income EMI और late payment fees मतलब ब्याज (interest) से ही होती है। जो लोग समय से बिल चुकता नहीं करेंगे उनसे ही PostPe को कमाई होगी। PostPe account खुलवाने के फायदे आपको भी है यदि आप जितने ज्यादा account खुलवाएंगे PostPe आपको 5% तक referral cashback देगा।

PostPe Owner

हमने सुरवात में ही BharatPe का जिक्र किया है। क्योंकि PostPe App को BharatPe द्वारा विकसित किया गया है।

अश्निर ग्रोवर और शाश्वत नाकरानी द्वारा 2018 में BharatPe स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य यह था की भारत के दुकानदार 0% MDR के दर पर पेमेंट अपने ग्राहकों से स्वीकार पाए। 2018 में, भारतपे ने भारत का पहला UPI इंटरऑपरेबल QR Code लॉन्च किया, उसके बाद अक्टूबर, 2021 में Buy Now Pay Later कांसेप्ट के आधार पर PostPe App लांच किया है।

इसे भी पढ़े : Documents required for buying phone on EMI.

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.