Payment AppsPromo codes

How to create UPI ID without Debit Card?

How to create UPI ID and PIN without Debit Card?

How to create UPI ID? — आजकल प्रत्येक दुकानदार QR Code के माध्यम पेमेंट स्वीकार करते है। यह सबसे आसान भुगतान करने का तरीका है इसलिए UPI Apps अधिक ज्यादा यूज़ किये जाते है। इतना ही नहीं, UPI Apps का उपयोग करके अपने दोस्तों या परिजनों को Money Transfer Service के माध्यम से पैसे भी भेजे जाते है। इसलिए आज का प्रत्येक नवयुवक यही चाहता है की उनके फ़ोन में PayTM, Google Pay, जैसे Payment Apps इनस्टॉल रहना चाहिए।

UPI ID Create करना आसान है लेकिन Without Debit card के UPI ID create करना मुश्किल है। ऐसा क्यों? इसकी जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहिये। इस आर्टिकल को पढ़कर UPI ID create करने के लिए आवश्यक चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े : यूपीआई Transaction successful but money not credited

VPA ID का इस्तेमाल बिना डेबिट कार्ड के

यदि आपने इससे पहले कभी भी अपने बैंक अकाउंट का UPI ID Create किया है, तो आपको आगे भविष्य में  Debit Card की जरुरत नहीं पड़ेगी। हालाँकि, डेबिट कार्ड Expire हो जाने के बाद फिर से आपको नए डेबिट कार्ड के डिटेल्स UPI App में प्रविष्ट करना होगा, तभी UPI का उपयोग कर पाएंगे। पहली बार UPI का रजिस्ट्रेशन करने के लिए Debit card का PIN/Password या OTP और लास्ट 6 डिजिट की आवश्यकता होती है। साथ ही Card Expire date भी दर्ज करना पड़ता है। Card Details के बिना UPI के लिए Registration कर नहीं सकते है।

इसे भी पढ़े : Amazon pay offer earn up to Rs. 350 Cashback


How to create UPI ID without Debit Card

First time UPI ID Create करने के लिए इन बातों की जरुरत पड़ती है –

पहली बार UPI ID Create करते वक्त मोबाइल नंबर, UPI App, Debit Card और OTP की आवश्यकता होती है। इन चीजों के बिना UPI Create नहीं होगा।

  1. UPI Apps : Paytm, PhonePe, Mobikwik, Google Pay या अन्य कोई एक UPI App की जरुरत पड़ेगी।
  2. Mobile number (SIM Card) : जिस बैंक का VPA (Virtual Payment Address) क्रिएट करना चाहते है, उस बैंक में आपका बिले नंबर लिंक्ड/रजिस्टर्ड होना चाहिए। जब आप एकदम फ्रेश रजिस्ट्रेशन करते है तब मोबाइल नंबर  माध्यम से बैंक अकाउंट को ढूंढा जाता है।  यदि सिलेक्टेड बैंक में आपका अकाउंट है और करंट मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आपको बैंक अकाउंट के 4 अंक दिखाए जायेगें।
  3. SIM card मोबाइल में उपलब्ध रहना चाहिए। क्योंकि अकाउंट ढूंढने के लिए मोबाइल में लगे सिम कार्ड का उपयोग करके अकाउंट नंबर ढूंढा जाता है।
  4. SMS के माध्यम से एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है, इसके लिए आपके सिम में रिचार्ज होना चाहिए। आगे OTP की भी जरुरत पड़ती हैं।
  5. Debit Card  : पहली बार रजिस्ट्रेशन करते वक्त डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट की आवश्यकता होती है साथ में expire date की भी आवश्यकता होती है।

Conclusion 

UPI ID Create करने के लिए SIM Card और Debit Card का होना आवश्यक है। इन दोनों के बिना UPI Address बनाना मुश्किल है। इसलिए UPI Service का उपयोग करने से पहले, अपने बैंक में जाकर अकाउंट से Mobile Number लिंक कराये और डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध करें। 

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button