Documents required for buying phone on EMI

Documents required for buying phone on EMI

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से EMI पर Mobile Phone खरीदने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजों  शिवाय और भी कुछ चीजे है जो आपके पास होनी चाहिए, जैसे नेट बैंकिंग, शैक्षिक योग्यता, प्रिंटर आदि।

Aadhar Card  | आधार कार्ड

आधार कार्ड का उपयोग ऑनलाइन KYC के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल मोबाइल नंबर किया गया है, तो ऑनलाइन KYC करने में परेशानी नहीं होगी। कुछ कम्पनिया आपके ओरिजिनल आधार कार्ड फोटो की मांग करते है और कुछ ऑनलाइन OTP के माध्यम eKYC विकल्प का उपयोग करते है।[vc_single_image image=”26660″ img_size=”full” alignment=”center”]

Selfie Photo  | सेल्फी फोटो

Identification के लिए कुछ कम्पनिया सेल्फी फोटो अपलोड करने की अनुरोध करते है। इस प्रक्रिया में आपको एक लाइव कैमरा से सेल्फी फोटो लेनी होती है। इस प्रकार के फोटो में आपका चेहरा खास है, इसलिए फोटो सीधा निकाले जैसे पासपोर्ट साइज फोटो होती है।[vc_single_image image=”26661″ img_size=”full” alignment=”center”]

PAN Card | पैन कार्ड

पैन कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण के रूप में किया जा जाता है। इतना ही नहीं PAN Card के सहायता से कंपनी आपका क्रेडिट स्कोर प्राप्त कर सकते है और इसी क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन का अमाउंट Approve किया जाता है। 

[vc_single_image image=”26662″ img_size=”full” alignment=”center”]

Net Banking | नेट बैंकिंग

कभी कभी आपको अपने बैंक अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करने को कहा जाता है, तब आपको नेट बैंकिंग सुविधा की आवश्यकता होती है। आपका लोन अमाउंट आपके बैंक ट्रांसक्शन के आधार पर होता है। जितना बड़ा अमाउंट के ट्रांसक्शन्स होंगे उतना ही अधिक लोन अमाउंट सैंक्शन किया जायेगा।

जब आपको ऑटो डेबिट विकल्प का उपयोग करना होता है तब भी आप NACH सेटअप करने के लिए Net Banking का उपयोग कर सकते है।

Printer and Scanner

कुछ कम्पनिया ऑटो डेबिट सेटअप करने के लिए NACH फॉर्म आपके ईमेल एड्रेस भेजते है, उसे डाउनलोड करके प्रिंट करना होता।  फॉर्म पर मौजूद सभी फ़ील्ड्स पहले से भरे हुए होते है, शिवाय आपके सिग्नेचर/हस्ताक्षर के, आपको एक या दो जगह हस्ताक्षर करके, स्कैन (मोबाइल से फोटो भी ले सकते है) करके यह फॉर्म अपलोड करना होता है।

नोट : बस कुछ एक्का – दुक्का कंपनियों में जरुरत पड़ती है। बाकी सभी बातें 100% डिजिटल होती है।[vc_single_image image=”26663″ img_size=”full” alignment=”center”]

Credit Score | क्रेडिट स्कोर

फ़ास्ट अप्रूवल और अधिक लोन अमाउंट प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। अधिकांश कम्पनिया क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करते है।

ज़ेस्टमनी एक एक बेस्ट लोन प्रोवाइडर कंपनी है, हालाँकि यह पूरी तरह क्रेडिट स्कोर के आधार पर क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। Snapmint जैसी कंपनी केवल बैंक स्टेटमेंट के आधार पर लोन प्रोवाइड करता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा जिन्होंने कभी जीवन में लोन (ऋण) नहीं लिया है, और जिनके पास क्रेडिट स्कोर नहीं है।[vc_single_image image=”26664″ img_size=”full” alignment=”center”]

How to create UPI ID

Previous post

How to create UPI ID?

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment