Web/App Review

SnaPay App – Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account in India

SnaPay App – Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account in India

Amazon Pay Wallet के पॉलिसी अनुसार आप Balance को Bank Account में Transfer नहीं कर सकते, लेकिन कभी-कभी इमर्जेन्सी में आपको Amazon Pay Wallet का Balance को अपने Bank Account में Transfer करने की जरुरत पड़ जाती है। इस स्थिति में आप इसका उपाय ढूंढने लगते है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Amazon Pay Wallet का Balance अपने Bank Account कैसे Transfer कर सकते है।[vc_single_image image=”27474″ img_size=”large” alignment=”center”]

SnaPay App का उपयोग कैसे करें?

Credit Card और Amazon Pay Wallet से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के अलावा इस अप्प में कुछ खाश फीचर्स नहीं है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान करके Reward Points भी प्राप्त कर सकते है।

इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Registration करना होगा और Aadhar Card, पैन कार्ड का उपयोग करके बेसिक KYC करना होगा। कंपनी से अप्रूवल मिलने के बाद ट्रांसक्शन्स करना सुरु कर सकते है।

अप्रूवल मिलने के बाद जिस बैंक में आपको पैसा ट्रांसफर करना है, वह बैंक डिटेल्स डालके Beneficiary जोड़ना होगा। आप एक से ज्यादा बेनेफिशरी बैंक एकाउंट्स जोड़ सकते है।

SnaPay App Download : Google Play Store

How to transfer Amazon Pay Balance to Bank Account using SnaPay App

Amazon Pay Balance को SnaPay App के माध्यम से Bank Account में Transfer करना बहुत आसान है। ऊपर दिए गए सूचनाओं के अनुसार पहले बेनेफिसरी बैंक विवरण प्रविष्ट करे। आगे निम्नलिखित चरणों का पालन करे।

Step 1 : SnaPay App में लॉगिन करें।

Step 2 : Utility Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
Utlity Payment
Step 3 : Beneficiary Bank चुने।

beneficiary bank details

Step 5 : पेमेंट का उद्देश्य और अमाउंट प्रविष्ट करे और Bearer में Sender चुने।

utility payment beneficiary details

Step 6 : Settlement टाइम चुने।

  • Same Day : ट्रांसक्शन करने के 3 – 4 घंटे में सेटलमेंट हो जायेगा।  हालाँकि इसमें ज्यादा चार्जेस देना होगा।
  • Instant Pay : यदि आपको तुरंत सेटलमेंट करना हो तो यह ऑप्शन चुने।  इंस्टेंट सेटलमेंट के लिए केवल 3000 रूपये की लिमिट होती है।
  • T + 1 : ट्रांसक्शन करने के अगले दिन सेटलमेंट होगा।
  • T + 2 : ट्रांसक्शन करने के तीसरे दिन सेटलमेंट होगा।
  • T + 3 : ट्रांसक्शन करने के चौथे दिन सेटलमेंट होगा।
  • Low  : ट्रांसक्शन करने के पाँचवे दिन सेटलमेंट होगा।

Step 7 : आगे, पेमेंट मेथड चुनना है।

  • Credit Card
  • Debit Card
  • Net Banking
  • UPI Payment
  • Wallet – Amazon pay, PayTM, Mobikwik, Freecharge, Oxigen Wallet, ICC Cash Card, Airtel Money, ITZ Cash Card.

Step 8 : पेमेंट कम्पलीट करे और आगे हिस्ट्री में अपना ट्रांसक्शन देखे।

आपने जो सेटलमेंट की प्रायोरिटी चुना था उसके अनुसार आपके बैंक अकाउंट पैसे सेटल हो जायेंगे।

SnaPay Charges

अलग – अलग पेमेंट मेथड्स के लिए Charges अलग है, और सेटलमेंट प्रायोरिटी के अनुसार भी चार्जेस भिन्न होते है। निचे दिया हुआ चार्जेस Amex Card, Diners Card और Amazon Pay के लिए नहीं है।

  • Low Priority : 1%
  • T + 3  Days : 1.27%
  • T + 2  Days : 1.69%
  • T + 1  Day : 2.12%

Charges for Amazon Pay Wallet

Amazon Pay Wallet से पेमेंट करने पर 3% (Including GST) तक चार्ज लगता है, और 1% पेमेंट सोर्स से डिडक्ट होता है। मतलब टोटल 4% चार्ज लगता है।

मैंने जब 5000 का पेमेंट किया था तो मेरे वॉलेट से 5050 रूपये कटे और 4850 रूपये मेरे बैंक अकाउंट में डिपाजिट हुए।  मतलब 5000 का 4% = 200 रूपये चार्ज लगा।

अगर आप Credit Card से पेमेंट करते है, तो आपको 7% तक चार्ज लग सकता है और बैंक आपसे और भी चार्ज ले सकता है, इस बात का ध्यान रखे।

Bonus Tips

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है फिर भी आप EMI पर कोई चीज लेना चाहते है, तो आप Zestmoney, KreditBee [Referral Code : NANKUE1PY ] या Snapmint [Referral Code : Nand4391 ] जैसे डिजिटल क्रेडिट प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है।

आपको क्रेडिट लिमिट मिलने के बाद Amazon Pay Wallet में ऐड करके EMI पर सामन खरीद सकते है। जरुरत पड़ने पर Amazon Balance SnaPay के सहयता से अपने बैंक अकाउंट में भी Transfer कर सकते है।

3 से 6 महीने के लिए Snapmint और Zestmoney से 0% EMI पर लोन ले सकते है।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button