How to use Amazon Pay Balance

How to use Amazon Pay Balance?

Amazon.in से प्रोडक्ट्स आर्डर करने वालों के लिए Amazon Pay एक अच्छा प्लेटफार्म है। Amazon Pay Wallet में पैसा जमा करके रख सकते है, और अपने आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते है। आज इस लेख में जानेंगे की अमेज़ॉन पे बैलेंस को कैसे इस्तेमाल कर सकते है (How to use Amazon Pay Balance).

Uses of Amazon Pay

अमेज़ॉन ने अमेज़ॉन पे सर्विस लांच करके शॉपिंग करने वालों के लिए रास्ता आसान कर दिया है। इस सर्विस का उपयोग करके आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, Insurance, टिकट बुकिंग, Amazon Pay Later जैसे बहुत सारेलाभ उठा सकते है।

यहाँ तक की आप अपने Zestmoney, KreditBee और Snapmint जैसे Loan Apps से गिफ्ट कार्ड लेकर Amazon Pay Wallet में गिफ्ट कार्ड ऐड कर सकते है और अमेज़ॉन से कुछ भी खरीद सकते है या फिर रिचार्ज बिल पेमेंट का भुगतान कर सकते है। हालाँकि यह वॉलेट Semi Closed केटेगरी का वॉलेट होने के वजह से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़े : PPI Wallets (Prepaid Payment Instrument) 

How to transfer Amazon Gift Card Balance to Bank account?

आपके वॉलेट की जितनी लिमिट है, फुल होते तक वॉलेट में पैसा डिपाजिट कर सकते है। हालाँकि जब यही  पैसा आपको अपने Bank Account (बैंक अकाउंट) में ट्रांसफर करना हो तो ये मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं।

Play Store पर कुछ अप्प्स ऐसे भी है, जो आपको Amazon Pay Wallet का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सहयक होते है। हालाँकि इस तरह से ट्रांसफर करने 3% – 5% तक चार्ज लग सकता है।

निचे कुछ एप्प्स दिए गए है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अमेज़ॉन वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

यह भी पढ़े : Amazon Pay offer earn up to Rs. 350 Cashback

SnapPay App

SnapPay App – यह एप्प खास करके Credit Card और Digital Wallet से पैसा Bank Account में ट्रांसफर करने के लिए विकसित किया गया है। इस एप्प में सेटलमेंट टाइमिंग के हिसाब से चार्जेस लिया जाता है और Amazon Pay Balance transfer करने पर कुल 4% चार्ज लिया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए : SnaPay App – Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account in India

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment