AEPS

Services provided by Relipay – The brand of RNFI

Relipay – The brand of RNFI

Services provided by Relipay

Relipay एक BC अप्प/सर्विस है, जिसे RNFI सर्विसेस ने शुरू की है। RNFI Services कंपनी का नाम है और Relipay एक सर्विस या एक ऍप है। इस ऍप के माध्यम आप अपने दुकान पर ग्राहकों को बेसिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है। इस एप्प में AEPS Service, ICICI Bank और Fino Payment Bank के अंतर्गत चलता है। 

Table of Contents

Relipay Banking App

इस अप्प में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए AePS, Aadhar Pay और Micro ATM Device का उपयोग किया जाता है। AePS और आधार पे सर्विस के माध्यम से नगद निकासी करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अनिवार्य होता है। AePS के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

AePS Service के माध्यम से ट्रांसक्शन करने पर रिटेलर को कमीशन दिया जाता है, हालाँकि आधार पे से विथड्रावल करने पर 3 – 6 रूपये सरचार्ज (MDR) लगता है। वैसे ही एटीएम डिवाइस के सहायता से कॅश विथड्रावल करने पर भी रिटेलर/मर्चेंट को कमीशन मिलता है। यह कमीशन विथड्रावल अमाउंट पर निर्भर होता है और एक स्लैब नुसार रिटेलर को कमिशन दिया जाता है।

Services Provided by Relipay

Relipay App के उपयोग से आप बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।  रेलीपे ऍप में निम्न प्रकार के सेवाएं उपलब्ध है –

  1. AEPS (Aadhar Enabled Payment System) – आधार नंबर  उपयोग  120 से अधिक बैंकों के ग्राहकों का बैलेंस इन्क्वैरी या कॅश विथड्रावल करें। साथ ही प्रत्येक Mini Statement पर Commission
  2. ICICI Bank – Cash Deposit – ICICI बैंक ग्राहकों के अकाउंट नंबर के मदद से पैसा जमा करे।
  3. DMT (Domestic Money Transfer) – भारत में कही भी और कभी भी कम शुल्क के साथ किसी भी बैंक खाते में तुरंत धनराशि स्थानांतरित करें।
  4. Paytm, Mobikwik Wallet Loading – पेटिअम, मोबिक्विक जैसे लीडिंग वॉलेट अप्प में पैसा लोड कर सकते है और 0.13% कमीशन कमा सकते है।
  5. DTH, Mobile Recharge – मोबाइल और DTH रिचार्ज कर सकते है।
  6. Insurance Products – Motor Insurance, Health Insurance आदि इन्शुरन्स ले सकते है।
  7. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट – क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी कर सकते है।
  8. Mini ATM – ग्राहकों के बैंक अकाउंट से डेबिट कार्ड के द्वारा बैलेंस की पूछताछ, या कॅश विड्राल  सकते है।
  9. Aadhar Pay – आधार नंबर की मदत से Payment/भुगतान प्राप्त कर सकते है।
  10. BBPS (Bharat Bill Payment System) – बिजली, पानी, गैस, Insurance Premium, आदि का बिल भुगतान कर सकते है।
  11. LIC Premium Payment – अपने ग्राहकों का LIC प्रीमियम की भुगतान करे और आकर्षक कमीशन प्राप्त करें।
  12. CMS (Cash Management Service OR Cash Collection Service) – 34 से अधिक कंपनियों का कॅश कलेक्शन का कार्य कर सकते है।
  13. PAN Card – PSA PAN कार्ड पोर्टल का उपयोग करके नए पैन कार्ड या पुराने पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है।
  14. IRCTC (Train Ticket Booking) – IRCTC के मदद से ट्रैन टिकट और फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है।
  15. Credit Card Bill Payment

AePS  Service (Aadhar Enabled Payment System)

बैंक ग्राहकों के आधार के माध्यम से अकाउंट से नगद निकाशी, बैलेंस की पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट जैसे बैंकिंग ट्रांसक्शन कर सकते है। इसे आधार बैंकिंग भी कहा जाता है। आधार बैंकिंग के लिए कस्टमर का बैंक अकाउंट से आधार लिंक किया हुआ होना अनिवार्य है।


AEPS full form in banking

a) Cash Withdrawal

Relipay App के माध्यम से ICICI बैंक ग्राहकों के अकाउंट से 50000 रूपये तक नगद निकाशी कर सकते है। यह लिमिट प्रत्येक बैंक का भिन्न होता है और अधिकतम बैंकों का डेली लिमिट 10000 रूपये तक होता है। Relipay App के माध्यम से नगद निकासी करने पर रिटेलर को अधिकतम 9 रूपये तक कमीशन प्रदान किया जाता है।

Balance Inquiry

बैंक ग्राहक अपने अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस/रकम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Mini Statement

कस्टमर अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते है, मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से हाल ही 9 लेनदेन की सूचि प्राप्त कर सकते है। Mini Statement पर रिटेलर्स को Commission प्रदान किया जाता है। (बेसिक रिटेलर : Rs. 0.24, सिल्वर पैक : 0.50, गोल्ड पैक : Rs. 1, डायमंड पैक : Rs. 1, पार्टनर, डिस्ट्रीब्यूटर : Rs. 0.20)

यह भी पढ़े : RNFI Commission chart 2021 PDF

DMT – Domestic Money Transfer

DMT सर्विस के माध्यम से ग्राहक भारत में कहीं भी तत्काल मनी ट्रांसफर कर सकते है। यह सर्विस बिज़नेस DMT होता है और प्रत्येक ट्रांसक्शन पर कुछ चार्ज देना होता है। जिसमे आप अपने कस्टमर से 1% तक चार्ज ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Highest Commission Money Transfer Service – Relipay

ICICI Bank Cash Deposit

Relipay App के माध्यम से नगद जमा भी कर सकते है, यह OTP आधारित कॅश डिपाजिट सर्विस है।  इस सर्विस का उपयोग करने के लिए कस्टमर के बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ होना अनिवार्य है। रिटेलर कॅश डिपाजिट सर्विस पर प्रति ट्रांसक्शन अधिकतम Rs. 6 रूपये तक कमीशन अर्जित कर सकते है

Paytm & Mobikwik Wallet Loading

ग्राहकों के Paytm और Mobikwik जैसे टॉप मोबाइल वॉलेट को टॉप-अप करा सकते है। प्रत्येक टॉप-अप ट्रांसक्शन पर रिटेलर को 0.13% कमीशन दिया जाता है। टॉप-अप या वॉलेट लोड करने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, और ग्राहक के मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद रिटेलर के साथ शेयर करने की आवश्यकता होती है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े : RNFI Services Relipay All in one Pack

Mobile & DTH Recharge

अपने अड़ोस-पड़ोस के ग्राहकों के मोबाइल और DTH रिचार्ज कर सकते है और हरेक ट्रंसक्शन पर कमीशन प्राप्त कर सकते है। Relipay App द्वारा मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज करने पर 1% – 1.50% तक कमीशन कमाया जा सकता है।

Insurance

RNFI Services का वेब पोर्टल के माध्यम से इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स भी बेच सकते है और अच्छा-ख़ासा Commission  प्राप्त कर सकते है। अपने ग्राहकों को टर्म इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, जनरल इन्शुरन्स और Motor/Vehicle insurance जैसे इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स मुहैया कराकर आप अपने ग्राहकों का भारी नुकसान होने से बचा सकते है और सुरक्षा दिला सकते है।

ये भी पढ़े : Features of Relipay App (The brand of RNFI Services)

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button