How to send message to multiple contacts

By Nandesh

How to send message to multiple contacts

How to send message to multiple contacts : व्हाट्सप्प १००% फ्री है, और यह अप्प प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच चूका है। सामन्यतः हम अपने दोस्तों को भिन्न – भिन्न मैसेज भेजते भेजते है। जब एक ही मैसेज ५ से अधिक लोगों भेजना हो तो एक के बाद एक मैसेज भेजने से व्यक्ति की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में हम एक ग्रुप (समूह) बना सकते है। ग्रुप में जितने मेंबर्स (सदस्य) है, वे शेष सदस्यों के फ़ोन नंबर्स देख सकते है ,ग्रुप में कौन-कौन शामिल है, यह भी पता कर सकते है।

यदि आपको ग्रुप बनाये बिना एक ही मैसेज ५ से अधिक लोगों को भेजना हो तो – व्हाट्सप्प का Broadcast फीचर का उपयोग करके मैसेज भेज सकते है

Create Broadcast list and Send message to multiple contacts at once

आइये देखते है -अपने मोबाइल पर व्हाट्सअप खोले , और टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स (बिंदु) पर क्लिक करे।

3 डॉट्स = मेनू

  1. नया ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए New brodcast पर क्लिक करे।
  2. जिन कॉन्टेक्ट्स को नए ब्रॉडकास्ट में जोड़ना चाहते है उन्हें एक-एक करके चुने। कॉन्टेक्ट्स चुनने के बाद बॉटम राइट साइड में ✔ बटन  क्लिक करे। इस स्टेप में ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जायेगा।
  3. ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन गया है और इस ब्रॉडकास्ट लिस्ट को “15 Recepient” ऐसा नाम दिया गया है। यह नाम ऑटोमेटिकली व्हाट्सप्प द्वारा दिया जाता है। इसे आप बदल सकते है।
  4. नाम में बदलाव करने के लिए “ब्रॉडकास्ट नाम” पर क्लिक करे।
  5. Broadcast लिस्ट के नाम पर क्लिक करने के बाद निचे दिया हुआ इमेज जैसा दिखेगा।

यहाँ सभी क्रियाएँ है जो संबंधित ब्रॉडकास्ट लिस्ट पर लागु कर सकते है।

  1. कांटेक्ट जोड़े या ब्रॉडकास्ट लिस्ट से कांटेक्ट हटाएँ।
  2. ब्रॉडकास्ट लिस्ट को लेबल से चिन्हित करे।
  3. ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम चेंज करे।
  4. कांटेक्ट जोड़े या ब्रॉडकास्ट लिस्ट से कांटेक्ट हटाएँ।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट से कांटेक्ट हटाने के लिए, कांटेक्ट पर टैप करे, Remove contact From broadcast list पर क्लिक करे।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट को डिलीट करने के लिए लिस्ट में सबसे निचे “Delete” करने का ऑप्शन होता हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट फीचर में अंतर

एक व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट (प्रसारण) और एक व्हाट्सएप ग्रुप चैट के बीच मुख्य अंतर यह है कि ब्रॉडकास्ट लिस्ट में, प्राप्तकर्ता अन्य व्यक्तिगत प्राप्तकर्ता के नाम नहीं जानते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप चैट में, प्रत्येक प्राप्तकर्ता अन्य प्राप्तकर्ता को जानता है।

ये भी पढ़े –

FAQs – Frequently Asked Questions

1. मैं व्हाट्सएप पर अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट की सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

आपके पास अधिकतम 256 प्राप्तकर्ता हो सकते हैं। संदेशों की संख्या की कोई सीमा नहीं, हालांकि वे संदेश तभी प्राप्त करेंगे जब आप उनके संपर्कों में हों। व्हाट्सएप में प्रसारण की क्षमता बढ़ाना संभव नहीं है।

2. Group बनाए बिना व्हाट्सएप पर 5 से अधिक संपर्कों को संदेश कैसे भेज सकता हूं?”

अपने मोबाइल पर व्हाट्सअप खोले , राइट साइड में ऊपर तीन डॉट्स (बिंदु) पर क्लिक करे। नया ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए New brodcast पर क्लिक करे। जिन लोगो को नए ब्रॉडकास्ट में जोड़ना चाहते है एक के बाद एक चुने। संपर्क चुनने के बाद राइट साइड में निचे एक  ✔ ऐसा बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। Done, आपका ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जायेगा। अभी आप 5 से अधिक व्यक्तियों को एक ही मैसेज – भेज सकते है।

3. व्हाट्सएप फॉरवर्ड 5 संपर्क तक सीमित क्यों है?

झूठी सूचनाओं के वायरल प्रसार का मुकाबला करने के प्रयास में, व्हाट्सएप एक संदेश को अग्रेषित करने की संख्या को पांच तक सीमित कर दिया है।

You may have like these products -

Rs. 259
Rs. 500
as of 04/10/2023 12:00 pm
Amazon.in
Rs. 298
Rs. 500
as of 04/10/2023 12:00 pm
Amazon.in
Rs. 568
Rs. 699
as of 04/10/2023 12:00 pm
Amazon.in
Rs. 299
Rs. 599
as of 04/10/2023 12:00 pm
Amazon.in
Last updated on 04/10/2023 12:00 pm

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.