How to create UPI PIN without debit card in Phonepe

How to create UPI PIN without debit card in Phonepe

How to create UPI PIN without debit card in Phonepe : Phonepe, Paytm या अन्य किसी भी Payment App में UPI Activate (बैंक अकाउंट लिंक करना) करने के लिए यूजर के बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है और वह सिम कार्ड मोबाइल के अंदर इनसेरटेड भी होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो यूजर आसानी बैंक को UPI System जोड़ सकता है।

यह भी पढ़े : How to create UPI ID?

UPI PIN Creation

उसके बाद उस UPI ID के लिए PIN सेट करना पड़ता है। इस पिन के बिना यूजर ट्रांसक्शन नहीं कर सकता है। फ़िलहाल UPI PIN Generation के लिए Debit Card लास्ट 6 digit और एक्सपायरी डेट की आवश्यकता होती है। इसके अलावा पिन जनरेशन का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े :

Create UPI PIN Using Aadhar

कुछ दिनों पहले, मैंने News में यह पढ़ा था की जिनका आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है, वे Aadhar OTP Authentication के माध्यम से UPI PIN Create कर सकते है। साथ यह भी लिखा हुआ था की Phonepe App में ये सिस्टम इम्प्लीमेंट किया जा चूका है। हालाँकि जब मैंने यह बात वेरीफाई करने के लिए Phonepe App में चेक किया तो ऐसा कोई भी सर्विस PhonePe App में मौजूद नहीं था।

Previous post

Mobikwik Payment Gateway

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.