Govt AEPS App/Portal

Govt AEPS App/Portal

Govt AEPS App/Portal : क्या सरकार ने वास्तव में कोई AEPS ऐप लॉन्च किया है? इस सवाल का जवाब है – हाँ। आपने CSC के बारे में जरूर सुना होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने का कार्य CSC VLEs करते है। CSC प्लेटफार्म में सरकारी और गैर – सरकारी दोनों प्रकार के सेवाएं उपलब्ध है। DigiPay एक AEPS App है, जिसे CSC के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। वैसे देखा जाये तो CSC Center का आईडी प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि अभी केवल SHG (Self Help Groups) को ही आवेदन करने की अनुमति है।

इसे भी पढ़े : How to do CSC Registration in 2022

Govt AEPS App

अगर CSC Approval नहीं मिला तो…. ?

अगर आपको CSC का अप्रूवल नहीं मिलता है, तो आपको कौन सा App का उपयोग करना चाहिए? इंटरनेट पर ढेर सारी AEPS Apps उपलब्ध है। उन में से कुछ Apps फ्रॉड हो सकते है। भारत में कई ऐसे लोग है, जो बिना मार्किट रिसर्च अपना खुद का AEPS Portal लांच करते है। और जब बिज़नेस घाटे में चल रहा होता है, तो काम छोड के लोगो का पैसा लेकर भाग जाते है। इसलिए हमेशा अच्छे प्लेटफार्म का चयन करे जो रिलाएबल हो।

इसे भी पढ़े : Relipay is the Best AEPS Portal

Govt AEPS Portal

इसे भी पढ़े : AePS Transaction with Relipay App

Best AEPS Service Providers

ज्यादातर आप उन्ही Apps का इस्तेमाल करें, जिनका उपयोग ज्यादातर लोग करते आ रहे है। ऐसा भी नहीं की एकदम ज्यादा यूजर्स हो। ज्यादा यूजर्स होने के वजह से कुछ AEPS कम्पनिया सही तरह से काम नहीं कर पाती है, इससे आपके समस्याओं का समाधान मिलने में काफी समय लग जाता है।

गवर्नमेंट AEPS Apps ढूंढने की कोई आवश्यकता नहीं है, निचे कुछ Apps की List दी हुई है। अगर आप इन अप्प्स का सही तरह उपयोग करते है, तो आपको हर समस्या का संधान मिल जायेगा।

  1. Relipay (RNFI Services)
  2. RapiPay
  3. PaynearBy
  4. Spice Money 
  5. EzeePay
  6. Bankit
  7. NovoPay
  8. Fino Payment Bank
  9. PayWorld
  10. Mobisafar

अगर आप इन Apps के अलावा और कोई App का उपयोग कर रहे है, तो सावधान हो जाइये! मुझे हर महीने ऐसे फ्रॉड के कंप्लेंट मिलते है, जिनमे ज्यादातर Cashout या Payout का इशू होता है। ये इशू आटोमेटिक नहीं आता है, इसे कम्पनी डिसेबल कर देती है ताकि रिटेलर सेट्लमेंन्ट ना कर पाए।

इसे भी पढ़े : Trending frauds in the fintech industry

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment